इटावा में दूसरे नंबर से जीजा बनकर ठगी ने किया कॉल, जानिए फिर कैसे युवती को पता चला सच

Published : May 27, 2022, 08:57 AM IST
इटावा में दूसरे नंबर से जीजा बनकर ठगी ने किया कॉल, जानिए फिर कैसे युवती को पता चला सच

सार

यूपी के इटावा के जसवंतनगर में एक युवती के साथ ठगी ने दूसरे नंबर से जीजा बनकर कॉल किया। उससे 15 हजार रुपए अपने एकाउंट में ट्रांसफर करा लिए लेकिन तब तक युवती को अभास भी नहीं हुआ। जब ठगी ने एक हजार और मांगे तो उसको शक हुआ।

इटावा: उत्तर प्रदेश के जिले इटावा से ठगी का मामला सामने आया है। टेक्नॉलॉजी बढ़ने के साथ-2 ऐसे कई मामले सामने आते रहते है। साइबर क्राइम के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। इसी कड़ी में इटावा के जसवंतनगर में एक युवती के साथ ठगी का मामला सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया है। दिलचस्प बात तो यह है कि ठग ने जीजा बनकर युवती से 15 हजार रुपए ऐंठ लिए और युवती को समझ भी नहीं आया। खुलासा तो तब हुआ जब उसने अपनी दीदी से बात की।

शक होने पर युवती ने अपनी बहन को किया कॉल
इस मामले को लेकर युवती ने जसवंतनगर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीड़िता ने पत्र दिया है। उसने बताया कि साइबर ठग ने फोन पर उसको अपना जीजा बताकर 15 हजार रुपये ठग लिए। हालांकि ठग ने दोबारा एक हजार रुपये मांगे तो युवती को शक हो गया। इसी वजह से उसने बहन को फोन किया, तो उसे ठगी का पता चला। जसवंतनगर थाना इलाके के कोठी कैस्त गांव की 22 साल की प्रिया गुप्ता के मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि मैं तुम्हारा जीजा बोल रहा हूं। मेरा फोन खराब हो जाने के कारण दूसरे नंबर से कॉल कर रहा हूं।

दोबारा कॉल कर युवती से मांगे एक हजार रुपए
ठग ने जीजा बनकर बात की तो युवती ने कर ली और आगे कहता है कि मेरे अकाउंट से पैसे ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं, तुम्हें लिंक भेज रहा हूं। उस पर क्लिक करके 15 हजार रुपये अपने अकाउंट से ट्रांसफर कर दो। इसके बाद प्रिया ने 15 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। ठग ने 15 हजार रुपए लेने के बाद दोबारा प्रिया को फोन किया और एक हजार रुपए भेजने के लिए फिर कहा साथ ही कहा कि एक हजार रुपए आने पर मेरा खाता चालू हो जाएगा तो मैं तुम्हारे 15 हजार रुपए भेज देता हूं तो युवती को शक हुआ और उसने बहन को कॉल किया तो ठगी का मामला सामने आया।

जागरुक करने के बाद भी लोग हो रहे ठगी का शिकार
इसके बाद ठगी की शिकार युवती उस नंबर पर कॉल करती रही, लेकिन फोन व्‍यस्‍त होने की आवाज आती रही। ठगी की शिकार हुई प्रिया गुप्‍ता ने साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, सेल कॉलिंग नंबर को ट्रेस करने में जुट गई है। इस मामले में इटावा के एसएसपी जयप्रकाश सिंह बोलते है कि लोगों को लगातार जागरुक करने के लिए पुलिस की ओर से संदेश पर संदेश दिये जा रहे हैं, इसके बावजूद लोग ठगी के शिकार होते चले जा रहे हैं। आगे कहते है कि आम लोगों को चाहिए कोई भी अनजान नंबर सामने आने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे ताकि कार्रवाई सुनिश्चत की जा सके। 

जुए में हार जीत को लेकर दो दोस्तों में हुई भिड़ंत, शराब के नशे में युवक ने दे दिया घटना को अंजाम

गोरखपुर: संयासी के बहकावे में आकर पैसा दान करने जा रहा व्यापारी, बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिए 8 लाख रुपए

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर
कौन हैं काशी के संत जितेन्द्रानंद सरस्वती, क्यों कहा बेडरूम में बनाए गए हैं जज