इटावा में दूसरे नंबर से जीजा बनकर ठगी ने किया कॉल, जानिए फिर कैसे युवती को पता चला सच

यूपी के इटावा के जसवंतनगर में एक युवती के साथ ठगी ने दूसरे नंबर से जीजा बनकर कॉल किया। उससे 15 हजार रुपए अपने एकाउंट में ट्रांसफर करा लिए लेकिन तब तक युवती को अभास भी नहीं हुआ। जब ठगी ने एक हजार और मांगे तो उसको शक हुआ।

इटावा: उत्तर प्रदेश के जिले इटावा से ठगी का मामला सामने आया है। टेक्नॉलॉजी बढ़ने के साथ-2 ऐसे कई मामले सामने आते रहते है। साइबर क्राइम के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। इसी कड़ी में इटावा के जसवंतनगर में एक युवती के साथ ठगी का मामला सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया है। दिलचस्प बात तो यह है कि ठग ने जीजा बनकर युवती से 15 हजार रुपए ऐंठ लिए और युवती को समझ भी नहीं आया। खुलासा तो तब हुआ जब उसने अपनी दीदी से बात की।

शक होने पर युवती ने अपनी बहन को किया कॉल
इस मामले को लेकर युवती ने जसवंतनगर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीड़िता ने पत्र दिया है। उसने बताया कि साइबर ठग ने फोन पर उसको अपना जीजा बताकर 15 हजार रुपये ठग लिए। हालांकि ठग ने दोबारा एक हजार रुपये मांगे तो युवती को शक हो गया। इसी वजह से उसने बहन को फोन किया, तो उसे ठगी का पता चला। जसवंतनगर थाना इलाके के कोठी कैस्त गांव की 22 साल की प्रिया गुप्ता के मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि मैं तुम्हारा जीजा बोल रहा हूं। मेरा फोन खराब हो जाने के कारण दूसरे नंबर से कॉल कर रहा हूं।

Latest Videos

दोबारा कॉल कर युवती से मांगे एक हजार रुपए
ठग ने जीजा बनकर बात की तो युवती ने कर ली और आगे कहता है कि मेरे अकाउंट से पैसे ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं, तुम्हें लिंक भेज रहा हूं। उस पर क्लिक करके 15 हजार रुपये अपने अकाउंट से ट्रांसफर कर दो। इसके बाद प्रिया ने 15 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। ठग ने 15 हजार रुपए लेने के बाद दोबारा प्रिया को फोन किया और एक हजार रुपए भेजने के लिए फिर कहा साथ ही कहा कि एक हजार रुपए आने पर मेरा खाता चालू हो जाएगा तो मैं तुम्हारे 15 हजार रुपए भेज देता हूं तो युवती को शक हुआ और उसने बहन को कॉल किया तो ठगी का मामला सामने आया।

जागरुक करने के बाद भी लोग हो रहे ठगी का शिकार
इसके बाद ठगी की शिकार युवती उस नंबर पर कॉल करती रही, लेकिन फोन व्‍यस्‍त होने की आवाज आती रही। ठगी की शिकार हुई प्रिया गुप्‍ता ने साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, सेल कॉलिंग नंबर को ट्रेस करने में जुट गई है। इस मामले में इटावा के एसएसपी जयप्रकाश सिंह बोलते है कि लोगों को लगातार जागरुक करने के लिए पुलिस की ओर से संदेश पर संदेश दिये जा रहे हैं, इसके बावजूद लोग ठगी के शिकार होते चले जा रहे हैं। आगे कहते है कि आम लोगों को चाहिए कोई भी अनजान नंबर सामने आने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे ताकि कार्रवाई सुनिश्चत की जा सके। 

जुए में हार जीत को लेकर दो दोस्तों में हुई भिड़ंत, शराब के नशे में युवक ने दे दिया घटना को अंजाम

गोरखपुर: संयासी के बहकावे में आकर पैसा दान करने जा रहा व्यापारी, बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिए 8 लाख रुपए

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh