Inside Story: हारने के बाद भी अयोध्या के इन नेताओं ने वोटर्स के दिल में बनाई जगह, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

विधानसभा चुनाव के नतीजे इस बार जिले में चौकाने वाले जरूर है। उसके बाद भी अयोध्या सदर के सपा, गोसाईगंज व मिल्कीपुर क्षेत्र के दूसरे स्थान पर रहने वाले भाजपा प्रत्याशियों ने रिकॉर्ड कायम किया है। वे पराजित होने के बावजूद तीनों क्षेत्रों के मतदाताओं के दिलों में अपनी जगह बनाने में पीछे नहीं है। 

अनुराग शुक्ला
अयोध्या:
विधानसभा चुनाव के नतीजे अबकी बार जिले में चौकाने वाले जरूर है। उसके बाद भी अयोध्या सदर के सपा, गोसाईगंज व मिल्कीपुर क्षेत्र के दूसरे स्थान पर रहने वाले भाजपा प्रत्याशियों ने रिकॉर्ड कायम किया है। वे पराजित होने के बावजूद तीनों क्षेत्रों के मतदाताओं के दिलों में अपनी जगह बनाने में पीछे नहीं है। वर्ष 2017 के मुकाबले इस बार अधिक मिले मतों से उन्होंने साबित कर दिया कि उनके समर्थकों की संख्या बढ़ी है। बीजेपी अपनी प्रतिष्ठा परक इस सीट को बचाने में कामयाब हो गई। लेकिन सपा प्रत्याशी तेज नारायण पांडे ने सीट बीजेपी से छीन कर सपा की झोली में डालने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। उन्हें पिछले चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव में अधिक मत मिले लेकिन वे हार गए और बीजेपी से जीते प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता का जीत के बाबजूद वोट बैंक घट गया।

हारने के बावजूद बढ़ा लिए वोट बैंक
गोसाईगंज की सीट 2 बाहुबलीओं बीजेपी के इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू की पत्नी आरती तिवारी व सपा से अभय सिंह के लिए वर्चस्व से जुड़ी थी। वहीं मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा तथा सपा के राष्ट्रीय सचिव अवधेश प्रसाद के बीच सीधी टक्कर होने के नाते सभी की निगाह लगी थी। इस चक्कर में तेज नारायण पांडे पवन, आरती तिवारी और गोरखनाथ बाबा को भले ही पराजित होना पड़ा लेकिन पिछले चुनाव के मुकाबले मिले अधिक मतों से इन तीनों प्रत्याशियों ने साबित कर दिया कि उनकी जगह मतदाताओं के दिलों में और बढ़ी है।

Latest Videos

इस तरह पराजित भाजपा और सपा प्रत्याशी को मिले मत
अयोध्या सदर से सपा प्रत्याशी तेज नारायण पांडे 2017 में 56574 मत पाए थे। इस बार 2022 के चुनाव में उन्होंने बढ़ाकर 93424 मत हासिल किए।  इस तरह उन्होंने इस बार 36850 मतों की बढ़त हासिल की। वहीं गोसाईगंज क्षेत्र से बीजेपी विधायक रहे खब्बू तिवारी 2017 में 89339 वोट पाकर जीते थे। इस बार उनकी पत्नी आरती तिवारी हारने के बाबजूद 92784 वोट पाई। उनका वोट बैंक इस बार 3445 मतों से बढ़ गया। मिल्कीपुर से विधायक रहे गोरखनाथ बाबा 2017 में 86960 वोट पा कर जीते थे। इस बार वे 90567 वो पाकर हार गए उनका भी वोट बैंक इस बार 3607 वोट से बढ़ गया। 

Inside Story: वाराणसी में नहीं चला प्रियंका-राहुल का जादू, बड़े उम्मीदवार भी नहीं जीत पाए जनता का विश्वास

Share this article
click me!

Latest Videos

Kho Kho World Cup 2025 : Coach Dr Munni Joon बोलीं- खो-खो लेकर कभी नहीं देखा था इतना बड़ा सपना
महाकुंभ 2025: पहले स्नान से पहले महाकुंभ नगर में हुई जोरदार बारिश, संतों ने बताया क्या है संकेत
Mahakumbh Viral Video: न पानी न टेंट, महाकुंभ 2025 में अव्यवस्थाओं का अंबार, दर-दर भटक रहे लोग
... तो चुनाव नहीं लड़ेंगे केजरीवाल, बस अमित शाह पूरी कर दें एक शर्त
महाकुंभ 2025 में शंकराचार्य वासुदेवानन्द सरस्वती की ग्रैंड एंट्री, देखें साधुओं का धमाकेदार अंदाज