
अनुराग शुक्ला
अयोध्या: विधानसभा चुनाव के नतीजे अबकी बार जिले में चौकाने वाले जरूर है। उसके बाद भी अयोध्या सदर के सपा, गोसाईगंज व मिल्कीपुर क्षेत्र के दूसरे स्थान पर रहने वाले भाजपा प्रत्याशियों ने रिकॉर्ड कायम किया है। वे पराजित होने के बावजूद तीनों क्षेत्रों के मतदाताओं के दिलों में अपनी जगह बनाने में पीछे नहीं है। वर्ष 2017 के मुकाबले इस बार अधिक मिले मतों से उन्होंने साबित कर दिया कि उनके समर्थकों की संख्या बढ़ी है। बीजेपी अपनी प्रतिष्ठा परक इस सीट को बचाने में कामयाब हो गई। लेकिन सपा प्रत्याशी तेज नारायण पांडे ने सीट बीजेपी से छीन कर सपा की झोली में डालने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। उन्हें पिछले चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव में अधिक मत मिले लेकिन वे हार गए और बीजेपी से जीते प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता का जीत के बाबजूद वोट बैंक घट गया।
हारने के बावजूद बढ़ा लिए वोट बैंक
गोसाईगंज की सीट 2 बाहुबलीओं बीजेपी के इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू की पत्नी आरती तिवारी व सपा से अभय सिंह के लिए वर्चस्व से जुड़ी थी। वहीं मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा तथा सपा के राष्ट्रीय सचिव अवधेश प्रसाद के बीच सीधी टक्कर होने के नाते सभी की निगाह लगी थी। इस चक्कर में तेज नारायण पांडे पवन, आरती तिवारी और गोरखनाथ बाबा को भले ही पराजित होना पड़ा लेकिन पिछले चुनाव के मुकाबले मिले अधिक मतों से इन तीनों प्रत्याशियों ने साबित कर दिया कि उनकी जगह मतदाताओं के दिलों में और बढ़ी है।
इस तरह पराजित भाजपा और सपा प्रत्याशी को मिले मत
अयोध्या सदर से सपा प्रत्याशी तेज नारायण पांडे 2017 में 56574 मत पाए थे। इस बार 2022 के चुनाव में उन्होंने बढ़ाकर 93424 मत हासिल किए। इस तरह उन्होंने इस बार 36850 मतों की बढ़त हासिल की। वहीं गोसाईगंज क्षेत्र से बीजेपी विधायक रहे खब्बू तिवारी 2017 में 89339 वोट पाकर जीते थे। इस बार उनकी पत्नी आरती तिवारी हारने के बाबजूद 92784 वोट पाई। उनका वोट बैंक इस बार 3445 मतों से बढ़ गया। मिल्कीपुर से विधायक रहे गोरखनाथ बाबा 2017 में 86960 वोट पा कर जीते थे। इस बार वे 90567 वो पाकर हार गए उनका भी वोट बैंक इस बार 3607 वोट से बढ़ गया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।