नेशनल मेडिकल कमीशन यानी एनएमसी ने उत्तर प्रदेश के हर मेडिकल कॉलेज को अपने यहां व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कम से कम 25 सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए हैं। एनएमसी के अनुसार, इन कैमरों की डीवीआर भी सुरक्षित रखनी होगी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत होने के साथ साथ बीते कार्यकाल में कानून मंत्री रहे बृजेश पाठक के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) बनते ही यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर लगातार जोर दिया जा रहा है। इसी बीच अब नेशनल मेडिकल कमीशन (National Medical Commission) यानी एनएमसी ने उत्तर प्रदेश के हर मेडिकल कॉलेज (Medical College) को अपने यहां व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कम से कम 25 सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए हैं। एनएमसी के अनुसार, इन कैमरों की डीवीआर भी सुरक्षित रखनी होगी। मान्यता की जांच के लिए आने वाली टीम अब सीसीटीवी कैमरे की भी निगरानी करेगी।
प्रदेश के नामी मेडिकल कॉलेजों में लगे हैं सीसीटीवी, सभी अस्पतालों में लगाने के निर्देश
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के नामी मेडिकल कॉलेज जैसे केजीएमयू, पीजीआई लोहिया संस्थान सहित अन्य चिकित्सा संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। बावजूद इसके प्रदेश के कई मेडिकल कॉलेजों में अभी भी पुख्ता इंतजाम नहीं हो सके हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संचालित 13 राजकीय मेडिकल कॉलेजों और 14 स्वशासी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई चल रही है, जबकि 14 में अगले सत्र से पढ़ाई शुरू होगी। नेशनल मेडिकल कमीशन के निर्देशों के मुताबिक, अब प्रदेश में सीसीटीवी कैमरों से छूटे पुराने कॉलेज और अगले सत्र का इंतजार कर रहे नए मेडिकल कॉलेज यानी राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों को अब सीसीटीवी से लैस करना अनिवार्य होगा।
एनएमसी ने बताया, मेडिकल कॉलेजों में कहां-कहां लगे होंगे कैमरे
एनएमसी की ओर से भेजे गए निर्देशों में मेडिकल कॉलेज के चिन्हित व मुख्य मुख्य स्थानों को कैमरे से लैस किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर 1, मरीज पंजीयन काउंटर पर 2, ओपीडी में 5, ऑपरेशन थियेटर कॉम्प्लेक्स में 2, फैकल्टी लॉज में 2, लेक्चर थियेरट में 5, एनॉटोमी हाल में 1, फिजियोलॉजी व बायो केमिस्ट्री लैब में 2-2, पैथोलॉजी व माइक्रोबायोलॉजी लैब में 2-2, फार्माकोलॉजी लैब में 1, तीमारदारों के वेटिंग एरिया में 1 और इमरजेंसी वार्ड में 1 सीसीटीवी कैमरा लगवाना अनिवार्य होगा।