सार
यूपी के अलीगढ़ में एक किशोरी की मां ने दूसरे जिले में तैनात एक शिक्षक व उसके 2 अन्य साथियों पर उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित मां की तहरीर पर शिक्षक समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार (Yogi Government) की ओर से महिला सशक्तिकरण (Women Empowernment) को लेकर सख्ती के साथ नए नए इंतजाम किए जा रहे हैं। बावजूद इसके प्रदेश में सामूहिक दुष्कर्म (Gangrape) जैसी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के अलीगढ़ से सामने आया, जहां एक किशोरी की मां ने दूसरे जिले में तैनात एक शिक्षक व उसके 2 अन्य साथियों पर उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित मां की तहरीर पर शिक्षक समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
एक सप्ताह पहले रास्ते में रोककर किशोरी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म
पूरा मामले अलीगढ़ के थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां कक्षा में पास कराने का झांसा देकर किशोरी के साथ 24 जुलाई को सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। किशोरी की मां ने स्थानीय थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बेटी कक्षा 11 में पढ़ती है। उसने बताया कि बीते 24 जुलाई को किशोरी शौच के लिए गई थी। इस दौरान कासगंज में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात ओमप्रकाश ने रास्ते में रोककर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके अलावा आरोपी सुनील व गिरेंद्र ने भी किशोरी से दुष्कर्म किया।
कक्षा में पास कराने का दिया था झांसा, दुष्कर्म के बाद वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
पीड़िता ने मां ने थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बीते साल नवंबर 2021 में उसकी बेटी खेत पर गई थी। वहां पर आरोपी ओमप्रकाश इस किशोरी से मिला। वह कासगंज में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। कक्षा में पास करवाने का झांसा देकर वह किशोरी को खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने दुष्कर्म की वीडियो भी बना ली। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह बार-बार दुष्कर्म करता रहा। वहीं, इस मामले में थाना प्रभारी अरविंद कुमार राठी का कहना है कि तहरीर के आधार पर तीन नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
हरदोई: नशे की हालत में युवक ने प्रेमिका को किया 'वीडियो कॉल', कहासुनी के बाद खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
सावन के तीसरे सोमवार पर ताजमहल में रुद्राभिषेक का ऐलान, घर में ही नजरबंद किए गए हिंदू संगठन के 3 पदाधिकारी