
कुशीनगर(UTTAR PRADESH ). यूपी के कुशीनगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहाँ के रहने वाले एक शख्स के शरीर का हर अंग उलटा है। पेट दर्द शिकायत होने के बाद डॉक्टरों ने जब उसका अल्ट्रासाउंड किया तो पूरा मामला सामने आया। डॉक्टरों का कहना है कि वर्तमान में पूरी दुनिया में ऐसा केस सुनने में नहीं आया है जिसके हर अंग उल्टी दिशा में हों।
यूपी के कुशीनगर जनपद में पडरौना निवासी जमालुद्दीन के शरीर के सभी अंग उल्टी दिशा में स्थित हैं। जमालुद्दीन के पेट में दर्द हुआ तो डॉक्टर ने पथरी की आशंका जताते हुए अल्ट्रासाउंड किया। रिपोर्ट सामने आई तो डॉक्टरों के भी होश उड़ गए। जमालुद्दीन का दिल दाईं ओर स्थित है, जबकि उसका लीवर और पित्ताशय बाईं की तरफ है।
साल 1643 में सामने आया था इस तरह का मामला
जमालुद्दीन का इलाज कर रहे बेरियाट्रिक लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. शशिकांत दीक्षित ने बताया उन्होंने इस तरह का मामला देखा है। जिसमें किसी के शरीर के सारे अंग उल्टी ओर स्थित हैं। उन्होंने बताया कि हमने पढ़ा है ऐसा मामला इससे पहले साल 1643 में प्रकाश में आया था।
इस तरह के मरीजों की सर्जरी करना बेहद मुश्किल व खतरनाक
डॉ दीक्षित के मुताबिक यदि शरीर के आंतरिक अंगों के उलटे दिशा में होने के कारण मरीज की सर्जरी करना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे मामलों में यदि मरीज को सर्जरी की आवश्यकता हो तो ये बेहद खतरनाक हो जाता है। डॉ दीक्षित ने बताया जमालुद्दीन के पित्ताशय में हमें पथरी मिली थी। लेकिन अगर पित्ताशय बाईं ओर स्थित रहता है तो पथरी को बाहर निकालना काफी कठिन होता है। हमें उनकी सर्जरी करने के लिए तीन डायमेंशनल लेप्रोस्कोपिक मशीनों की सहायता लेनी पड़ी। जमालुद्दीन पर फिलहाल डाॅक्टरों की टीम शोध कर रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।