हर पुलिसकर्मी का होगा 50 लाख का इंश्योरेंस,पहली बार आज होगी वीडियो कांफ्रेंसिंग से कैबिनेट की मीटिंग

लॉकडाउन के बीच आज शाम शाम पांच बजे से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट की बैठक होगी। माना जा रहा है कि इस कैबिनेट बैठक में एमएलए-एमएलसी के वेतन में 30 फीसदी की कटौती को लेकर नए अध्यादेश पर भी मुहर लग सकती है।
 

Ankur Shukla | Published : Apr 8, 2020 3:20 AM IST

लखनऊ ( Uttar Pradesh)। कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए लागू लाक डाउन का पालन कराने में लगे पुलिस कर्मियों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हौसला और बढ़ा दिया है। सीएम ने प्रत्येक पुलिसकर्मी के 50 लाख के इंश्योरेंस का आदेश दिया है। जल्द ही सरकार की ओर से लिखित आदेश जारी हो जाएगा। मंगलवार की देर शाम यूपी सरकार के टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर इस आदेश की जानकारी दी गई है। खबर यह भी जा रहा है कि आज शाम पांच बजे होने वाली पहली बार वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कैबिनेट की मीटिंग में भी इस बात पर भी मुहर लग सकती है।
 
आज होनी है कैबिनेट बैठक
लॉकडाउन के बीच आज शाम शाम पांच बजे से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट की बैठक होगी। माना जा रहा है कि इस कैबिनेट बैठक में एमएलए-एमएलसी के वेतन में 30 फीसदी की कटौती को लेकर नए अध्यादेश पर भी मुहर लग सकती है।

इन प्रस्तावों पर भी लग सकती है मुहर
दो वर्ष तक विधायक निधि सस्पेंड करने के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की तर्ज पर योगी कैबिनेट इस पर प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। इसके अलावा कोविड 19 के खिलाफ जारी जंग में योगी सरकार कई और बड़े फैसले ले सकती है।
 

Share this article
click me!