कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर में 'बकरे' की आराधना देख हर कोई रह गया दंग, जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के कानपुर जिले के आनंदेश्वर धाम में एक बकरा मंदिर में आरती के दौरान अपने आगे के पैरों को मोड़कर घुटने के बल बैठकर भगवान के आगे शीश झुकाता नजर आया। वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस मामले पर अपनी अलग-अलग राय रख रहे हैं।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। जिले के सबसे प्रसिद्ध शिव मंदिर आनंदेश्वर धाम से एक अजब-गजब तस्वीर सामने आई है। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। कोई इसे भगवान की लीला बता रहा है तो कोई इसे सिर्फ इत्तेफाक मान रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मंदिर में आरती हो रही है। जहां एक ओर आरती के दौरान श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर एक बकरा अपने आगे के पैरों को मोड़कर घुटने के बल बैठकर भगवान के आगे शीश झुकाता नजर आ रहा है।

 

Latest Videos

बकरे की भक्ति देख हैरान रह गया हर कोई
इस दृश्य को देखकर तो वहां पर मौजूद लोग हैरान रह गए। मंदिर में मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही लोग इस पर अपनी अलग-अलग राय रखने लगे। आनंदेश्वर मंदिर कानपुर का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध शिव मंदिर है। सावन में लाखों श्रद्धालु यहां पर प्रतिदिन भगवान शिव के दर्शन करने के लिए मंदिर में पहुंचते हैं। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां पर एक आनंदी नाम की गाय आती थी। जिसका सारा दूध एक ही स्थान पर स्वत: ही गिर जाता था। 

हवन-पूजन के बाद श्रद्दालु करते हैं बकरे का दान
इस घटना के बाद जब लोगों ने स्थान की खुदाई की तो यहां से शिवलिंग निकला। इसके बाद इस मंदिर का नाम आनंदी गाय से जोड़ते हुए आनंदेश्वर धाम पड़ गया। वहीं अब इस बकरे का वीडियो वायरल होने के बाद यह बकरा चर्चा का विषय बना हुआ है। हर तरफ लोग इस बकरे के बारे में बात कर रहे हैं। मंदिर में आरती के दौरान इतनी देर तक बकरा आस्था में डूबा हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को देख हर कोई हैरत में पड़ गया। बताया जा रहा है कि आनंदेश्वर मंदिर में कई भक्त हवन-पूजन के बाद बकरों का दान करते हैं। जिसके बाद उन बकरों को घाट के पास ही छोड़ दिया जाता है। 

जंजीर से बंधा विक्षिप्त मांगता रहा पानी, भूत समझकर भाग खड़ी हुई कानपुर पुलिस

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट