वाराणसी: गेस्ट हाउस के कमरे में लगा हुआ था CCTV, छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो हुआ कैद, जमकर हुआ हंगामा

Published : Oct 09, 2022, 09:12 AM IST
वाराणसी: गेस्ट हाउस के कमरे में लगा हुआ था CCTV, छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो हुआ कैद, जमकर हुआ हंगामा

सार

वाराणसी में छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो सीसीटीवी में कैद होने के बाद जमकर हंगामा देखने को मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संचालक के खिलाफ एक्शन लिया। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही कैमरे को कब्जे में ले लिया गया। 

वाराणसी: परेड कोठी स्थित एक गेस्ट हाउस में छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो सीसीटीवी में कैद होने के बाद हंगामा मच गया। होटल में रुके हुए एक ग्रुप ने आरोप लगाया कि कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। महिला की शिकायत पर होटल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवा का डीवीआर कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

छात्राओं की नजर कैमरे पर पड़ते ही शुरू हो गया हंगामा 
यह पूरी घटना थाना सिगरा के कैंट इलाके में स्थित गेस्ट हाउस से सामने आई। जहां पश्चिम बंगाल से निजी संस्था का एक ग्रुप ठहरा हुआ था। होटल में रुकने के दौरान कुछ घंटे के बाद ही हंगामा होने लगा। छात्राओं ने आरोप लगाया कि उन्हें जिस हॉल में रोका गया है वहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। इसी हॉल में महिलाएं कपड़े बदल रही थीं। छात्राओं की नजर कैमरे पर पड़ते ही वहां हंगामा खड़ा हो गया और पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

कैमरे में कैद हुई कपड़े बदलने की घटना
इस प्रकरण में एसीपी वरुणा जोन विकास श्रीवास्तव के द्वारा जानकारी दी गई कि गेस्ट हाउस संचाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच टीम के द्वारा की जा रही है। जेपी गेस्ट हाउस का सीसीटीवी और डीवीआर भी जब्त कर लिया गया है। वहीं सीसीटीवी में कपड़े बदलने की घटना भी कैद हुआ है जिसके साक्ष्य मौजूद है। प्रथम दृष्टया इस शिकायत को बिल्कुल टीक पाया गया। हालांकि इस घटना के बाद एक सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि जिस इलाके से यह घटना सामने आई है वहां पर कई सारे होटल ऐसे हैं जो बिना लाइसेंस के नियमों को ताक पर रखकर चल रहे हैं। इसको लेकर विभाग शांत क्यों बैठा हुआ है। 

बहराइच में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आए बारावफात का जुलूस निकाल रहे लोग, 6 की हुई मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी में नगर पालिका चेयरमैन ने अपने ही घर पर कराई फायरिंग, जेल में की खतरनाक डील
वलीमा के कार्ड में ‘दुबे’ लिखा देख चौंके लोग, पीएम–सीएम को न्योता, सोशल मीडिया पर वायरल