Exclusive: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी के केवट को भेजा पुत्र की शादी का आशीर्वाद पत्र, लिखी यह बड़ी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए आदर्श ग्राम डुमरी के रहने वाले ट्रॉली चालक मंगल प्रसाद केवट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी जन संपर्क कार्यालय से 19 फरवरी 2022 को होने वाले अपने बेटे की शादी के लिए निमंत्रण भेजा था। पत्र में मंगल केवट ने प्रधानमंत्री से आशीर्वाद देने का आग्रह किया है। उसके बाद पीएम मोदी ने मंगल केवट को आशीर्वाद पत्र भेजा है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2022 9:39 AM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए आदर्श ग्राम डुमरी के रहने वाले ट्रॉली चालक मंगल प्रसाद केवट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी जन संपर्क कार्यालय से 19 फरवरी 2022 को होने वाले अपने बेटे की शादी के लिए निमंत्रण भेजा था। पत्र में मंगल केवट ने प्रधानमंत्री से आशीर्वाद देने का आग्रह किया है।

प्रधानमंत्री ने भेजा आशीर्वाद पत्र 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगल केवट को आशीर्वाद पत्र भेजा है पत्र में लिखा गया है कि " श्री मंगल केवट जी, चि. अमन और आयु. रीता के विवाह का निमंत्रण पत्र पाकर प्रसन्नता हुई। परिवार की खुशी में शामिल होने का न्यौता देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। कामना करता हूं कि नव-युगल जीवन की पगडंडी पर तालमेल से आगे बढ़ें। जीवन के उतार-चढ़ाव के सहयात्री और सुख-दुःख के सहभागी बनें और सुखमय गृहस्थ जीवन व्यतीत करें । एक बार फिर से विवाह की इस मंगल बेला पर ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं । स्रेह और आशीर्वाद सहित आपका "

Latest Videos

मंगल केवट ने प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र प्राप्त करने के बाद एशियानेट टीम से खास बातचीत में मंगल केवट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे भगवान है। और मेरे बेटे की शादी 19 फरवरी को जिसका आमंत्रण पत्र मैंने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा था। उसके बाद मैंने अपने रिश्तेदारों को व पत्र वितरण किया था। आज मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे बेटे और बहू को आशीर्वाद के तौर पर पत्र भेजा है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी मंगल केवट ने अपनी बेटी की शादी के लिए प्रधानमंत्री को पत्र भेजा था और प्रधानमंत्री उनके बेटे की शादी में शामिल हुए थे और तकरीबन 5 मिनट तक मंगल केवट से बातचीत भी किए थे मंगल इस बात का भी जिक्र करते हुए  खुशी जाहिर की वहीं प्रधानमंत्री 27 फरवरी को बनारस आ रहे हैं मंगल केवट ने कहा कि हम अपने भगवान के स्वागत में सदैव तत्पर हैं और इस बार हम पूरा बीजेपी की सरकार बनाएंगे।

यूपी चुनाव: CM योगी बोलो- 2017 से पहले उत्तर प्रदेश रोज नए दंगो की चपेट में आता था

यूपी चुनाव: केशव के खिलाफ SP प्रत्याशी हारी तो खाल खींच कर भूसा भरवा देंगे, पार्टी जिला उपाध्यक्ष को मिली धमकी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल