अयोध्या के मंदिर में धमाका, कब्जेदारी के शक में मठाधीशों ने 5 घंटे कोतवाली में डाला डेरा, मुकदमा दर्ज

अयोध्या कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नरसिंह मंदिर में अचानक हुए धमाकों के बाद सनसनी देखी गई। इस बीच कोतवाली में दर्जनों मठाधीशों ने डेरा डाल दिया। 5 घंटे की माथापच्ची के बाद मुकदमा दर्ज हुआ। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 18, 2022 2:28 PM IST / Updated: Aug 18 2022, 08:01 PM IST

अनुराग शुक्ला

अयोध्या: कोतवाली क्षेत्र के रायगंज पुलिस चौकी से चंद कदम दूर स्थित नरसिंह मंदिर में अल सुबह साढ़े 3 बजे दो धमाकों से सनसनी फैल गई। पुलिस की फोरेंसिक टीम ने मौके से बारूद का सैंपल लिया है। पुलिस मंदिर के पुजारी रामशंकर दास सहित तीन अन्य लोगों को पूछताछ के कोतवाली ले आई। मंदिर के महंत रामशरण दास ने पुजारी पर साजिश का आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन दोपहर होते-होते पासा पलट गया और रामनगरी के दर्जनों मठाधीशों ने कोतवाली में डेरा डाल दिया। यह पहली बार था जब राम नगरी के दर्जनों संत कोतवाली में घटों बैठे रहे। पूरे मामले को सीओ ही डील करते नजर आए। जिले का कोई अन्य अधिकारी मौके पर नही आया। लगभग 5 घंटे चली माथापच्ची में पुजारी की एप्लिकेशन पर 7 लोगो के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ डॉ राजेश पांडे ने बताया कि जांच में पटाखे की बात सामने आ रही है। फिलहाल  मामले दर्ज कर हर पहलुओं को बारीकी से देखा जा रहा है। इसके बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Latest Videos

मंदिर के दस्तावेज पर लोगों ने करा लिए दस्खत
पुजारी राम शंकर दास ने बताया कि उनके गुरु अत्यंत वृद्ध है और शारीरिक मानसिक रूप से सक्षम नहीं है। करीब 1 महीने पूर्व विवेक दास चेला देव राम दास वेदांती और मोहनदास चेला देवराम दास वेदांती व 45 अन्य लोग मंदिर में आए और गुरुजी से भंडारे की अनुमति लेकर रुक गए। भंडारा करने के बाद भी यह लोग मंदिर में बने रहे और इनके मिलने जुलने वालों की संख्या बढ़ती गई। इनकी गतिविधियों से इनके नीयत पर संदेह होने पर जब आपत्ति की गई तो उन्होंने धमकी देना शुरू कर दिया ।पुजारी ने बताया महंत से इन लोगों ने मंदिर के दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी करा लिए है।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर मठाधीश गुस्से में

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने कहा आश्रम पर कब्जा करने के लिए वर्षों पहले देव राम दास वेदांती ने महंत नृत्य गोपाल दास के ऊपर बम से प्राणघातक हमला किया था। जिले के पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कुछ दिन पहले मंदिर कब्जे की जानकारी अधिकारियों को दे दी गई थी। लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। श्री रामवल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास ने बताया कि जिले की पुलिस को पहले ही बता दिया गया था कि देव राम दास के ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज है फिर भी वो मंदिर में कब्जे की नीयत से अयोध्या में मौजूद है। उसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। जिसका परिणाम सबके सामने है। कोतवाली में महंत मैथली रमण शरण , मंगल भवन पीठाधीश्वर  कृपालु महाराज, जानकी घाट मंदिर के महंत जनमेजय शरण, महंत शशिकांत दास , महंत मिथिलेश नंदनी शरण, महंत गिरीश दास सहित दर्जनों संत -महंत उपस्थित रहे।

मेट्रो से गाजियाबाद पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, मोर्चरी जाकर बोले- डॉक्टर साहब आपने व्यवस्था चौपट कर रखा

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary