
कौशाम्बी (Uttar Pradesh)। एक पटाखा फैक्ट्री में आज विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में मां-बेटी शामिल हैं। वहीं, इस हादसे में कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस विस्फोट के पीछे गैस सिलेंडर में लीकेज होना बताया जा रहा है।
यह है पूरा मामला
भरवारी स्थित हैदर अली पटाखे वाले की फैक्ट्री है, जिसमें पटखा बनाता है। इस फैक्ट्री में अचानक से धमाका शुरू हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि आस-पास की बिल्डिंगों के शीशे भी चटक गए। धमाके के बाद फैक्ट्री से आग की लपटें निकलने लगीं। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से फैक्ट्री में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इनमें से राम लाल की पुत्री गीता की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि राजकुमार की पत्नी राधिका व बेटी पुष्पा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई ये कहानी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक के बाद एक कई धमाके हुए, जिसकी वजह से उनके घरों की खिड़की के शीशे भी टूट गए। उधर मौके पर फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है। एसपी अभिनंदन ने कहा है कि प्रथम दृष्टया विस्फोट की वजह घर के अंदर बनाये जा रहे पटाखा ही लग रहा है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।