गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 3 की मौत, आसपास घरों के चटके शीशे

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक के बाद एक कई धमाके हुए, जिसकी वजह से उनके घरों की खिड़की के शीशे भी टूट गए। उधर मौके पर फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है। एसपी अभिनंदन ने कहा है कि प्रथम दृष्टया विस्फोट की वजह घर के अंदर बनाये जा रहे पटाखा ही लग रहा है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।

कौशाम्बी  (Uttar Pradesh)।  एक पटाखा फैक्ट्री में आज विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में मां-बेटी शामिल हैं। वहीं, इस हादसे में कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्रयागराज के एसआरएन अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस विस्फोट के पीछे गैस सिलेंडर में लीकेज होना बताया जा रहा है।

यह है पूरा मामला
भरवारी स्थित हैदर अली पटाखे वाले की फैक्ट्री है, जिसमें पटखा बनाता है। इस फैक्ट्री में अचानक से धमाका शुरू हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि आस-पास की बिल्डिंगों के शीशे भी चटक गए। धमाके के बाद फैक्ट्री से आग की लपटें निकलने लगीं। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से फैक्ट्री में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इनमें से राम लाल की पुत्री गीता की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि राजकुमार की पत्नी राधिका व बेटी पुष्पा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Latest Videos

प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई ये कहानी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक के बाद एक कई धमाके हुए, जिसकी वजह से उनके घरों की खिड़की के शीशे भी टूट गए। उधर मौके पर फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है। एसपी अभिनंदन ने कहा है कि प्रथम दृष्टया विस्फोट की वजह घर के अंदर बनाये जा रहे पटाखा ही लग रहा है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport