ऑक्सीजन प्लांट में विस्फोट, अब तक एक मजदूर की मौत, रिफिलिंग के दौरान फट गया सिलेंडर

धमाके की आवाज सुनकर बाहर बैठा सिक्योरिटी गार्ड दौड़कर प्लांट के अंदर आया तो उसने देखा एक मजदूर क्षत-विक्षत हालत में पड़ा है तो वहीं अन्य तीन सिलेंडरों के नीचे दबे हुए हैं। आनन-फानन में उसने पुलिस और प्लांट के मालिक को सूचना दी। मजदूरों को पास के एक निजी अस्पताल में ले पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मुराद अली को मृत घोषित कर दिया। दो गंभीर रूप से घायल हैं।
 

कानपुर (Uttar Pradesh) । ऑक्सीजन प्लांट में शुक्रवार सुबह ऑक्सीजन सिलेंडर फटने विस्फोट गया है। इस दौरान एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि, सिलेंडरों के गिरने से उसके नीचे दबकर दो मजदूर घायल हुए हैं। यह घटना पनकी स्थित दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक किदवईनगर के एक निजी हॉस्पिटल से गैस भरने के लिए कुछ सिलेंडर आए थे। इनमें में एक सिलेंडर कमजोर था। ऑक्सीजन भरने के दौरान उसमें विस्फोट हुआ है।

यह है पूरा मामला
गोविंदनगर थाना क्षेत्र के दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में भोर में चार बजे ऑक्सीजन प्लांट के अंदर मर्दनपुर निवासी मजदूर मुराद अली सिलेंडर रिफिलिंग का काम रहा था। इसी दौरान अचानक सिलिंडर फट गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि मजदूर का शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। वहीं, पास में काम कर रहे हैं अन्य दो मजदूर विस्फोट के धमाके से आसपास रखे सिलेंडर के नीचे दब गए।

Latest Videos

दूर तक सुनाई दिया धमाके की आवाज
धमाके की आवाज सुनकर बाहर बैठा सिक्योरिटी गार्ड दौड़कर प्लांट के अंदर आया तो उसने देखा एक मजदूर क्षत-विक्षत हालत में पड़ा है तो वहीं अन्य तीन सिलेंडरों के नीचे दबे हुए हैं। आनन-फानन में उसने पुलिस और प्लांट के मालिक को सूचना दी। मजदूरों को पास के एक निजी अस्पताल में ले पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मुराद अली को मृत घोषित कर दिया। दो गंभीर रूप से घायल हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद