
कानपुर (Uttar Pradesh) । ऑक्सीजन प्लांट में शुक्रवार सुबह ऑक्सीजन सिलेंडर फटने विस्फोट गया है। इस दौरान एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि, सिलेंडरों के गिरने से उसके नीचे दबकर दो मजदूर घायल हुए हैं। यह घटना पनकी स्थित दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक किदवईनगर के एक निजी हॉस्पिटल से गैस भरने के लिए कुछ सिलेंडर आए थे। इनमें में एक सिलेंडर कमजोर था। ऑक्सीजन भरने के दौरान उसमें विस्फोट हुआ है।
यह है पूरा मामला
गोविंदनगर थाना क्षेत्र के दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में भोर में चार बजे ऑक्सीजन प्लांट के अंदर मर्दनपुर निवासी मजदूर मुराद अली सिलेंडर रिफिलिंग का काम रहा था। इसी दौरान अचानक सिलिंडर फट गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि मजदूर का शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। वहीं, पास में काम कर रहे हैं अन्य दो मजदूर विस्फोट के धमाके से आसपास रखे सिलेंडर के नीचे दब गए।
दूर तक सुनाई दिया धमाके की आवाज
धमाके की आवाज सुनकर बाहर बैठा सिक्योरिटी गार्ड दौड़कर प्लांट के अंदर आया तो उसने देखा एक मजदूर क्षत-विक्षत हालत में पड़ा है तो वहीं अन्य तीन सिलेंडरों के नीचे दबे हुए हैं। आनन-फानन में उसने पुलिस और प्लांट के मालिक को सूचना दी। मजदूरों को पास के एक निजी अस्पताल में ले पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मुराद अली को मृत घोषित कर दिया। दो गंभीर रूप से घायल हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।