हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के प्लांट में टैंक फटने से धमाका,आस-पास के इलाके में हाई एलर्ट

  यूपी के उन्नाव में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के एक प्लांट में धमाका हो गया। ये धमाका प्लांट के भीतर लगा एक गैस टैंक फटने के कारण हुआ है।  

उन्नाव (उत्तर प्रदेश ). यूपी के उन्नाव में उस समय हड़कंप मच गया जब हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के एक प्लांट में धमाका हो गया। ये धमाका प्लांट के भीतर लगा एक गैस टैंक फटने के कारण हुआ है। टैंक फटने से प्लांट में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी हैं। प्लांट के आसपास आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है । करीब 4-5 किमी के एरिया में हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है। 

उन्नाव के दही चौकी इलाके में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का एक प्लांट लगा है। गुरूवार की सुबह उस प्लांट में अचानक तेज आवाज के साथ धमाका हुआ तो आस पास के इलाके के लोग किसी अनहोनी की आशंका में सिहर उठे। दरअसल प्लांट में लगा एक टैंक फटने के कारण ये विस्फोट हुआ था। हांलाकि घटना में किसी के घायल होने की कोइ सूचना नहीं है। 

Latest Videos

वाल्व लीक होने से ब्लास्ट की जताई जा रही आशंका 

हिंदुस्तान पेट्रोलियम के प्लांट में गैंस का टैंक फटने का कारण वाल्व का लीक होना माना जा रहा है। हांलाकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। मामले की जांच चल रही है। टैंक के पास किसी की कोई ख़ास आवाजाही नहीं थी,अन्यथा बड़ी घटना भी हो सकती थी। 

गैस लीकेज रोक कर खाली करवाए गए आसपास के गांव 

प्लांट में टैंक फटने के बाद युद्ध स्तर पर गैस लीकेज रोकने का प्रयास शुरू कर दिया गया। सूत्रों की माने तो इसपर नियंत्रण पाया जा चुका है। हांलाकि एहतियातन आसपास के गाँवों में हाईएलर्ट जारी करने के साथ ही ज्यादा नजदीक बसे गावों को खाली करा लिया गया है। 

आईजी कानून व्यवस्था ने कहा गैस लीक पर हो चुका है नियंत्रण 

यूपी के आईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि गैस लीक पर नियंत्रण पा लिया गया है। फिलहाल, वातावरण सामान्य होने पर कुछ वक्त लगेगा। प्लांट में टैंक फटने के कारणों की जांच कराई जा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक