
वाराणसी (Uttar Pradesh) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोशल मीडिया न छोड़ने की तरह-तरह से अपील की जा रही है। अब उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कुछ लोग अनोखे ढंग से पीएम से अपील कर रहे हैं। वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट पर गंगा की गोद में बैठकर लोकगीत कलाकारों ने अपने फगुआ गीत गाकर पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि कृपया सोशल मीडिया को छोड़ने का फैसला मत लीजिए। इसके लिए कलाकारों ने होली की भी दुहाई दिया है।
इस तरह से मनाने की कोशिश
गायकों ने नमो-नमो गाते हुए तबले की थाप पर भोजपुरी गीत गाया है। गीतकार संदीप ने अपने गाने के माध्यम से रिक्वेस्ट किया, जिसमें कहा गया है कि इस फगुआ पर इतना बड़ा कदम मत उठाइए। इसी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म के कारण हम आपके नजदीक रहते हैं। अगर होली पर आप ये कदम उठाते हैं तो होली का माहौल गमगीन हो जाएगा।
कलाकारों ने कही ये बातें
कलाकारों ने कहा कि पीएम मोदी के लिए उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोग हमेशा ही संजीदा रहते हैं। ऐसे में पीएम का लिया जाने वाला ये फैसला इन्हें खासा प्रभावित भी कर सकता है, क्योंकि अक्सर इसी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म के जरिये यहां के लोग सीधे तौर पर अपने सांसद व देश के पीएम मोदी से नजदीक होते हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।