गंगा की गोद में बैठकर गाया फगुआ गीत, PM मोदी से लगाई सोशल मीडिया न छोड़ने की दुहाई

गायकों ने नमो-नमो गाते हुए तबले की थाप पर भोजपुरी गीत गाया है। गीतकार संदीप ने अपने गाने के माध्यम से रिक्वेस्ट किया, जिसमें कहा गया है कि इस फगुआ पर इतना बड़ा कदम मत उठाइए। इसी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म के कारण हम आपके नजदीक रहते हैं। अगर होली पर आप ये कदम उठाते हैं तो होली का माहौल गमगीन हो जाएगा।
 

वाराणसी (Uttar Pradesh) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोशल मीडिया न छोड़ने की तरह-तरह से अपील की जा रही है। अब उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कुछ लोग अनोखे ढंग से पीएम से अपील कर रहे हैं। वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट पर गंगा की गोद में बैठकर लोकगीत कलाकारों ने अपने फगुआ गीत गाकर पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि कृपया सोशल मीडिया को छोड़ने का फैसला मत लीजिए। इसके लिए कलाकारों ने होली की भी दुहाई दिया है। 

इस तरह से मनाने की कोशिश
गायकों ने नमो-नमो गाते हुए तबले की थाप पर भोजपुरी गीत गाया है। गीतकार संदीप ने अपने गाने के माध्यम से रिक्वेस्ट किया, जिसमें कहा गया है कि इस फगुआ पर इतना बड़ा कदम मत उठाइए। इसी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म के कारण हम आपके नजदीक रहते हैं। अगर होली पर आप ये कदम उठाते हैं तो होली का माहौल गमगीन हो जाएगा।

Latest Videos

कलाकारों ने कही ये बातें
कलाकारों ने कहा कि पीएम मोदी के लिए उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोग हमेशा ही संजीदा रहते हैं। ऐसे में पीएम का लिया जाने वाला ये फैसला इन्हें खासा प्रभावित भी कर सकता है, क्योंकि अक्सर इसी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म के जरिये यहां के लोग सीधे तौर पर अपने सांसद व देश के पीएम मोदी से नजदीक होते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर