
सहारनपुर (Uttar Pradesh). यूपी के सहारनपुर में पुलिस ने एक फर्जी एसबीबीएस डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। ये एयरफोर्स से सर्जेंट पद से रिटायर है। यही नहीं, स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नौकरी भी कर रहा था। साथ ही 2 नर्सिंग होम भी चला रहा था।
ऐसे बना फर्जी MBBS डॉक्टर
पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम ओमपाल शर्मा है। उसने कर्नाटका मेडिकल काउंसलिंग से राजेश नाम के शख्स के सर्टिफिकेट को स्कैन कर उस पर अपना फोटो लगा लिया था। जिसके बाद ये डॉ. राजेश शर्मा के नाम से स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नौकरी करने लगा। अपना नर्सिंग होम भी खोल लिया। यही नहीं, इस फर्जी डॉक्टर ने पिछले 10 साल में 70 हजार से ज्यादा ऑपरेशन भी किए।
ऐसे हुआ फर्जी डॉक्टर का खुलासा
एसपी देहात विद्या सागर ने बताया, ओमपाल से किसी ने फोन कर उसकी असलियत खोलने की धमकी देकर 40 लाख की फिरौती मांगी थी। जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की। पुलिस को बताया कि कोई उससे फिरौती मांग रहा है। जांच में खुलासा हुआ कि यह फर्जी डॉक्टर है। वो डॉ. राजेश शर्मा के नाम से फर्जी डिग्री से कस्बे में मकबरा रोड पर शिवम नर्सिंग होम चल रहा था। रजिस्ट्रेशन नंबर 61 490 पर कर्नाटका मेडिकल काउंसलिंग से राजेश आर के नाम से साल 2001 में रजिस्ट्रेशन होना पाया गया। इनका डीएनबी (जनरल सर्जरी) सर्टिफिकेट पर कोई नंबर नहीं है। आरोपी ने भारत सरकार की योजना के तहत आयुष्मान भारत में भी रजिस्ट्रेशन करा रखा है। नर्सिंग होम के नाम पर बैंकों से भारी रकम लोन भी ले रखा है। आरोपी डॉक्टर ओमपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।