2 नर्सिंग होम, 10 साल में 70 हजार से ज्यादा ऑपरेशन...ऐसे खुली फर्जी MBBS डॉ . की पोल

यूपी के सहारनपुर में पुलिस ने एक फर्जी एसबीबीएस डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। ये एयरफोर्स से सर्जेंट पद से रिटायर है। यही नहीं, स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नौकरी भी कर रहा था। साथ ही 2 नर्सिंग होम भी चला रहा था।

Asianet News Hindi | Published : Oct 1, 2019 1:02 PM IST

सहारनपुर (Uttar Pradesh). यूपी के सहारनपुर में पुलिस ने एक फर्जी एसबीबीएस डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। ये एयरफोर्स से सर्जेंट पद से रिटायर है। यही नहीं, स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नौकरी भी कर रहा था। साथ ही 2 नर्सिंग होम भी चला रहा था। 

ऐसे बना फर्जी MBBS डॉक्टर  
पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम ओमपाल शर्मा है। उसने कर्नाटका मेडिकल काउंसलिंग से राजेश नाम के शख्स के सर्टिफिकेट को स्कैन कर उस पर अपना फोटो लगा लिया था। जिसके बाद ये डॉ. राजेश शर्मा के नाम से स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नौकरी करने लगा। अपना नर्सिंग होम भी खोल लिया। यही नहीं, इस फर्जी डॉक्टर ने पिछले 10 साल में 70 हजार से ज्यादा ऑपरेशन भी किए।

Latest Videos

ऐसे हुआ फर्जी डॉक्टर का खुलासा
एसपी देहात विद्या सागर ने बताया, ओमपाल से किसी ने फोन कर उसकी असलियत खोलने की धमकी देकर 40 लाख की फिरौती मांगी थी। जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की। पुलिस को बताया कि कोई उससे फिरौती मांग रहा है। जांच में खुलासा हुआ कि यह फर्जी डॉक्टर है। वो डॉ. राजेश शर्मा के नाम से फर्जी डिग्री से कस्बे में मकबरा रोड पर शिवम नर्सिंग होम चल रहा था। रजिस्ट्रेशन नंबर 61 490 पर कर्नाटका मेडिकल काउंसलिंग से राजेश आर के नाम से साल 2001 में रजिस्ट्रेशन होना पाया गया। इनका डीएनबी (जनरल सर्जरी) सर्टिफिकेट पर कोई नंबर नहीं है। आरोपी ने भारत सरकार की योजना के तहत आयुष्मान भारत में भी रजिस्ट्रेशन करा रखा है। नर्सिंग होम के नाम पर बैंकों से भारी रकम लोन भी ले रखा है। आरोपी डॉक्टर ओमपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev