
लखनऊ (Uttar Pradesh). सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के नाम पर 'नया भारतीय संविधान' लेख वायरल हो रहा है। 16 पन्नों के इस नए भारतीय संविधान को लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं। इसको लेकर राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर और हजरतगंज थामें एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों एफआईआर आरएसएस कार्यकर्ताओं ने दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर मोहन भागवत के नाम पर 16 पन्नों का नया भारतीय संविधान वायरल किया जा रहा है। इसको लेकर गोमतीनगर थाने में आरएसएस के नगर कार्यवाह तुलाराम निमेश ने एफआईआर कराई। वहीं उन्नाव के आरएसएस कार्यकर्ता लालता प्रसाद ने हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
आरोप है कि संघ प्रमुख को बदनाम करने के लिए अराजक तत्वों ने उनके नाम और फोटो का प्रयोग किया। संविधान की संरचना का मखौल उड़ाते हुए ‘नया संविधान’ नाम से एक लेख वायरल किया। इस लेख में जातीय वैमनस्यता फैलाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी गई है। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।