बीमार बेटे को चारपाई पर लेकर घर को निकला परिवार, बारी-बारी से देते हैं कंधा, तय की 800 kmकी दूरी

प्रवासी मजदूर रामादेवी नेशनल हाइवे पर जाते दिखे। जिसमें एक बच्चे को चारपाई पर लिटाकर उसे दो कंधों के सहारे लेकर जा रहे थे। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों ने उन्हें रोका। राजकुमार ने बताया अपनी मजबूरी बताई। थाना प्रभारी रामकुमार यह देखकर बहुत आहत हुए। उन्होंने सभी को खाना खिलाया और तत्काल एक वाहन की व्यवस्था की और सभी को वाहन से उनके गांव तक भेजना का प्रबंध किया। 

कानपुर (Uttar Pradesh)। लॉकडाउन में अब गरीबों की मुश्किलें और बढ़ गईं हैं। जिसके कारण वे जान जोखिम में डाल रहे हैं। एक परिवार 15 साल के बीमार बेटे को चारपाई पर लेटाकर दो कंधों के सहारे 800 किलोमीटर की दूरी तक करके कानपुर पहुंचा था। यह परिवार बेटे को लेकर लुधियाना से मध्यप्रदेश के सिंगरौली जा रहा है। इस परिवार में कुल 18 लोग हैं, जो बारी-बारी से चारपाई उठाकर चलते हैं। वे कहते हैं कि किसी ने भी हमारी मदद के लिए हाथ नहीं बढाया। 

यह है पूरा मामला
मध्य प्रदेश के सिंरौली गांव में रहने वाले राजकुमार लुधियाना में परिवार समेत रहते थे। पूरा परिवार मजदूरी करता था। लॉकडाउन के बाद से परिवार के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया। राजकुमार ने परिवार समेत मध्यप्रदेश अपने गांव लौटने का फैसला किया। लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी समस्या थी कि उनका 15 वर्षीय बेटा गर्दन में चोट के कारण चलने में असमर्थ था। उसे पैदल लेकर कैसे चला जाए, इतनी लंबी दूरी बिमार बेटे को लेकर किस तरह से पूरी की जाएगी।

Latest Videos

इस तरह घर के लिए निकले सभी
सभी ने मिलकर फैसला किया कि बेटे को चारपाई पर लिटाकर गांव तक ले जाएंगें। उन्होंने चारपाई के चारों कोनों पर रस्सी बांधी और उसे एक बांस के जोड़ दिया। जिससे कि दो कंधों के सहारे चारपाई को उठाया जा सके। राजकुमार के इस साहस को देखर के उनके ही गांव के रहने वाले अन्य लोग भी वापस लौटने के लिए तैयार हो गए। राजकुमार के परिवार समेत कुल 18 लोग पैदल ही निकल पड़े।

पुलिसकर्मियों ने की मदद
प्रवासी मजदूर रामादेवी नेशनल हाइवे पर जाते दिखे। जिसमें एक बच्चे को चारपाई पर लिटाकर उसे दो कंधों के सहारे लेकर जा रहे थे। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों ने उन्हें रोका। राजकुमार ने बताया अपनी मजबूरी बताई। थाना प्रभारी रामकुमार यह देखकर बहुत आहत हुए। उन्होंने सभी को खाना खिलाया और तत्काल एक वाहन की व्यवस्था की और सभी को वाहन से उनके गांव तक भेजना का प्रबंध किया। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?