सहारनपुर: युवती से छेड़छाड़ का विरोध कर रहे परिवार की शोहदे ने की पिटाई, जांच में जुटी पुलिस

Published : Jul 05, 2022, 03:16 PM IST
सहारनपुर: युवती से छेड़छाड़ का विरोध कर रहे परिवार की शोहदे ने की पिटाई, जांच में जुटी पुलिस

सार

 यूपी के सहारनपुर में एक शोहदे से युवती के साथ पहले छेड़छाड़ किया और फिर जब युवती के परिजनों ने आरोपी युवक का विरोध करना चाहा तो शोहदे ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। 

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सीएम योगी के निर्देश पर यूपी पुलिस (UP Police) महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए नए नए प्रयास करते नजर आ रही है। वहीं सड़क पर बेखौफ घूम रहे शोहदों में पुलिसिया कार्रवाई का जरा भी खौफ नजर नहीं आ रहा। लिहाजा, ऐसे अराजक तत्व रोजाना छेड़छाड़ और युवतियों पर अभद्र टिप्पणी जैसी अनेकों वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। ताजा मामला यूपी के सहारनपुर से सामने आया, जहां एक शोहदे से युवती के साथ पहले छेड़छाड़ किया और फिर जब युवती के परिजनों ने आरोपी युवक का विरोध करना चाहा तो शोहदे ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। 

युवती से छेड़छाड़ के बाद परिवार की कर दी पिटाई
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सोमवार को एक युवती के साथ छेड़छाड़ का विरोध कर रहे युवकों के साथ संघर्ष में कुछ युवक घायल हो गये। इस मामले में पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार,  जिले के थाना बेहट स्थित गांव मरवा में सोमवार को सुबह युवती के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की। युवती ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने घटना का विरोध किया तो युवक और उसके साथियों ने युवती और उसके परिजनों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। 

मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार
घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इसी बीच बीच पूरी घटना में मारपीट के बाद घायल हुए युवती के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की।  थाना प्रभारी बृजेश कुमार पांडे ने शिकायतकर्ता पक्ष की तहरीर के आधार पर बताया कि युवती के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी ने इसका विरोध करने वालों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष  की ओर से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक दीवान सिंह पुत्र भूप सिंह को हिरासत में लिया है। इतना ही नहीं, इस घटना के शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दहेज की मांग न पूरी होने पर पत्नी को दिया 'तीन तलाक', पीड़िता ने पति और ससुरालवालों पर लगाए गंभीर आरोप
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर में CM योगी करेंगे जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का उद्घाटन, पिपरौली को मिलेगा नया ITI
माघ मेला 2026: प्रयागराज की सड़कों पर नियॉन-स्पाइरल लाइट्स, शहर बनेगा दिव्य और जगमग