दूसरी जाति में शादी करने से परिवार ने किया इंकार, ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी युगल ने दे दी जान

Published : May 02, 2022, 03:30 PM IST
दूसरी जाति में शादी करने से परिवार ने किया इंकार, ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी युगल ने दे दी जान

सार

मामला यूपी के हरदोई जिले का है, जहां जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। प्रेमी युगल को लगा कि उनके रिश्ते को उनका परिवार और समाज स्वीकार नहीं करेगा तो उन्होंने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

हरदोई: जाति और धर्म के चलते अनेकों रिश्तों में दरार आने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। लेकिन इसी से जुड़ा हुआ एक ऐसा मामला सामने आया। जहां धर्म और जाति के कारण दो लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। पूरा मामला यूपी के हरदोई जिले का है, जहां जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी।

दोनों के रिश्ते को लेकर राजी नहीं था परिवार
हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लड़का ब्राह्मण समाज से ताल्लुक रखता था तो लड़की पिछड़ी जाति से थी। इसी कारण परिवार वाले दोनों के रिश्ते को लेकर राजी नहीं थे। इस बात पर आए दिन घर में झगड़ा होता था। जब प्रेमी युगल को लगा कि उनके रिश्ते को उनका परिवार और समाज स्वीकार नहीं करेगा तो उन्होंने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

दोनों परिवारों से पुछताछ कर रही पुलिस
शाहाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतकों की पहचान मीनू कश्यप व हर्षित दीक्षित के रूप में की गई है। प्रेमी जोड़े ग्राम नगला भगवान निवासी बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी दुर्गेश सिंह, सीओ विशाल यादव व कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस टीम दोनों परिवारों से पुछताछ कर रही है। मृतक लड़की मीनू की नानी ने बताया कि वो शौच का कहकर करीब रात 3 बजे खेत में गई थी लेकिन जब बहुत देर तक वापस नहीं आई तो लोगों ने ढूंढना शुरू किया पर कुछ पता नहीं चला  जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त
योगी सरकार का सोलर बूम: 1038 MW क्षमता और 300654 इंस्टॉलेशन से ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम