मां से मिले CM योगी तो मुन्नवर राणा ने लिखा शेर- माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊं

Published : May 05, 2022, 03:13 PM IST
मां से मिले CM योगी तो मुन्नवर राणा ने लिखा शेर- माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊं

सार

मशहूर शायर मुनव्वर राना ने सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपनी मां से मिलने पर भावुक शेयर ट्विटर के माध्यम से पोस्ट किया है। साथ ही उन्होंने उनके साथ एक फोटो भी साझा की है। 

लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राना अपनी शायरों के लिए जाने ही जाते है। विधानसभा चुनाव में भी उनके विवादित बयान के चलते काफी चर्चा में रहे। लेकिन हाल ही में शायर मुनव्वर राना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वो चर्चित फोटो शेयर की है जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 साल बाद अपने पैतृक गांव पंचूर गए थे। तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे में उन्होंने अपनी मां सावित्री व अन्य परिजनों से मुलाकात की। सीएम योगी आदित्यनाथ के आलोचक माने जाने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राना ने एक तस्वीर अपने ट्विटर अकांउट पर शेयर करते हुए भावुक पक्तियां लिखी है।

मुनव्वर राना ने ट्विटर अकाउंट में लिखा कि मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ, माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊं। साथ ही योगी आदित्यनाथ की वो तस्वीर साझा की जिसमें वह अपनी मां के पैर छू रहे है। 

चुनाव के समय दिखा था यह रूप
विधानसभा चुनाव के दौरान मुनव्वर राना सीएम योगी आदित्यनाथ की नीतियों की आलोचना करते नजर आए थे। उन्होंने चुनाव के दौरान एक बयान दिया था कि सीएम योगी दोबारा सत्ता में आते है तो वे उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे। तब मुनव्वर राना ने कहा था कि अपनी मिट्टी को छोड़ना दुख तो देता है लेकिन जब घोसला खतरे में हो तो चिड़िया भी अपना आशियाना छोड़ जाती है। उन्होंने कहा था कि सत्ता के लोग फरिश्ता बनकर अब निकल पड़े हैं। मुस्लिम समुदाय को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की सख्त आलोचना कर चुके है। उनको यह भी कहा था कि याद नहीं कि जात-पात के नाम पर क्या जादातियां की? कोरोना में कितने लोग मरे, कितने लोग पैदल गुजरते मर गए, सब भुला दिया गया। इस चुनाव सबका हिसाब होगा। हालांकि, यूपी चुनाव में भाजपा की जीत के बाद उन्होंने इस मामले पर चुप्पी साध ली थी। 

ललितपुर में पुलिस का अमानवीय चेहरा फिर आया सामने, पुलिसकर्मियों ने महिला को बंद कमरे में दिया थर्ड डिग्री

ललितपुर: गैंगरेप की शिकायत करने पहुंची किशोरी से SHO ने की शर्मनाक हरकत, दर्ज हुआ मुकदमा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा