लौटाया सपा का टिकट, स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर बने-योगी सरकार ने बनाया चेयरमैन...ऐसे थे राजू श्रीवास्तव

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने 58 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली। जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद वह 10 अगस्त से दिल्ली एम्स में थे। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2022 5:28 AM IST / Updated: Sep 21 2022, 11:25 AM IST

लखनऊ: फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन औऱ हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का बुधवार 21 सितंबर को निधन हो गया। वह दिल्ली में जिम के अंदर दिल का दौरा पड़ने के बाद से एम्स हॉस्पिटल में भर्ती थे। बीते दिनों उनके स्वास्थ्य में सुधार को लेकर भी दावे किए जा रहे थे हालांकि वह अभी वेंटिलेटर पर ही थे। इसी बीच बुधवार को उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। राजू श्रीवास्तव हास्य कलाकार होने के साथ ही राजनीति में चर्चाओं का केंद्र रहते थे। उन्होंने 2012 में समाजवादी पार्टी से जुड़कर राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी। 

बीजेपी में मिली कई जिम्मेदारी

समाजवादी पार्टी की ओर से उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में सांसद पद के लिए उम्मीदवार बनाते हुए टिकट दिया गया था। हालांकि किन्हीं कारणों की वजह से उन्होंने कुछ दिन बाद ही टिकट वापस कर दिया। इसके बाद राजनाथ सिंह ने उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल करवाया। जिसके बाद वह पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर बन गए। इसी के साथ पार्टी ने उन्हें स्टार प्रचारक की भी जिम्मेदारी सौंपी। प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद का चेयरमैन भी नियुक्त किया गया। 

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा पर कसा था तंज 
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का एक वीडियो यूपी चुनाव के दौरान जमकर वायरल हुआ था। उस वीडियो में उन्होंने सपा पर तंज कसा था। अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के बाद राजू श्रीवास्तव ने कहा था कि 'यार सौ की सीधी बात है, बीजेपी में बहू-बेटियां सुरक्षित है। इसीलिए मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव भी बीजेपी में आई हैं। इसे कहते हैं समझदारी।'

बचपन से ही था मिमिक्री और कॉमेडी का शौक

आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को हुआ था। उनके पिता का नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था। राजू बचपन से ही मिमिक्री और कॉमेडी के शौकीन थे। उन्हें खास पहचान कॉमेडी शो The Great Indian Laughter Challenge से हासिल हुई। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। राजू श्रीवास्तव ने कॉमेडी के बाद राजनीति जगत में कदम रखा और वह बिना किसी गॉडफादर के जीवन में सफलता हासिक करते चले गए। 

कॉमेडियन एवं BJP नेता राजू श्रीवास्तव के निधन से मन व्यथित है...सीएम से डिप्टी सीएम तक कैसे व्यक्त कर रहे दुख

Read more Articles on
Share this article
click me!