मशहूर जादूगर ओपी शर्मा का हुआ निधन, कानपुर में काफी चर्चित था भूत बंगला, मुख्य द्वार पर थी ऐसी आकृति

Published : Oct 16, 2022, 09:53 AM IST
मशहूर जादूगर ओपी शर्मा का हुआ निधन, कानपुर में काफी चर्चित था भूत बंगला, मुख्य द्वार पर थी ऐसी आकृति

सार

जादूगर ओपी शर्मा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने राजनीति की दुनिया में भी अपनी किस्मत आजमाई थी हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। कानपुर में उनका भूत बंगला काफी लोकप्रिय था।

कानपुर: मशहूर जादूगर ओपी शर्मा का शनिवार की देर रात निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कानपुर के फार्च्यून अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। डायलिसिस भी जारी थी। ओपी शर्मा ने अपनी जादू की कला के दम पर देश-विदेश में काफी नाम कमाया है। इस बीच उन्होंने राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई, हालांकि उन्हें वहां पर सफलता नहीं मिल सकी। वह अक्सर कहते रहते थे मैं रहूं या न रहूं जादू चलता रहेगा।

राजनीति में नहीं मिली सफलता 
गौरतलब है कि ओपी शर्मा को सन 2002 में सपा के टिकट पर गोविंद नगर से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया था। चुनाव प्रचार के दौरान उनकी वोट मांगने की कला से भी लोग काफी प्रभावित हुए थे। वह जिस अंदाज में मंच पर अपना शो दिखाते थे उसी तरह से वह जनता के बीच जाकर वोट की अपील भी कर रहे थे। उनकी चुनावी सभाओं में भीड़ तो बहुत आई लेकिन वह वोट जुटाने में असफल रहे। आपको बता दें कि ओपी शर्मा जब कभी भी किसी शहर में शो के लिए जाते थे तो उनके साथ में 100 से अधिक लोगों का काफिला रहता था। इसमें टोली में सहयोगी, पुरुष और महिला कलाकार, संगीतकार, गायक, मेकअप मैन, प्रकाश नियंत्रक समेत कई सहयोगी शामिल होते थे। जब वह दूसरी जगह के लिए रवाना होते थे तो इंद्रजाल का सारा सामान 16 से अधिक ट्रकों में समाता था। 

आवास के बाहर बनी थी भूतों की आकृति 
ओपी शर्मा ने कानपुर दक्षिण के बर्रा-2 में अपने आवास का निर्माण करवाया था। इस आवास का नाम उन्होंने भूत बंगला रखा था। घर के मुख्य द्वार पर भूतों की आकृति बनाई गई थी। कानपुर दक्षिण के बदला क्षेत्र में उनका यह बंगला काफी ज्यादा चर्चित रहा। ओपी शर्मा के परिवार में उनकी पत्नी मीनाक्षी हैं। उनके बड़े बेटे प्रेम प्रकाश शर्मा दिल्ली दूरदर्शन में कार्यरत हैं। जबकि मंझले बेटे सत्य प्रकाश शर्मा इस समय ओपी शर्मा जूनियर के रूप में स्थापित हैं। वहीं तीसरा बेटा पंकज प्रकाश शर्मा प्रिंटिंग प्रेस में कार्यरत है। बेटों के अलावा सबसे छोटी बेटी रेनू इस समय यूएसए में रह रही है। 

पीईटी 2022: अभ्यर्थी की जगह कस्टम इंस्पेक्टर दे रहा थी परीक्षा, अब तक साल्वर समेत 21 दबोचे गए

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर