
लखनऊ: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2022 का आज रविवार को दूसरा दिन है। परीक्षा में 37 लाख से भी अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। शनिवार को हुई परीक्षा के पहले दिन एसटीएफ और पुलिस ने 10 जनपदों में साल्वर समेत 21 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें 6 अभ्यर्थी भी शामिल हैं। शनिवार को पहली पाली में 75 जनपदों के 1899 परीक्षा केंद्रों पर 9 लाख 39553 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। हालांकि 6 लाख 17967 ने ही परीक्षा दी। 3 लाख 21586 लोगों ने परीक्षा को छोड़ दिया।
मेरठ में फर्जी उत्तर कुंजी के साथ युवक गिरफ्तार
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 में सेंध लगाने के लिए साल्वर गिरोह ने गहरा जाल बुन रखा था। हालांकि उनके इस प्लान को स्पेशल टास्क फोर्स ने असफल कर दिया। एसटीएफ की विभिन्न सक्रिय टीमों ने सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के साथ निगरानी की। इस बीच मेरठ में एक युवक फर्जी उत्तर कुंजी के साथ में पकड़ा गया। इसके बाद कई अन्य संदिग्धों को भी दबोचा गया। इस बीच बिहार के साल्वर गिरोह के भी कई सदस्य दबोचे गए। इस मामले में माना जा रहा है कि रविवार को और भी आरोपितों की गिरफ्तारी हो सकती है। एसटीएफ और पुलिस की टीम ने उन्नाव, कानपुर, बिजनौर, अमेठी, शामली, वाराणसी, सीतापुर, जौनपुर, मेरठ और बलिया से आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
दोस्ती में फंस गए मुंबई के जीएसटी निरीक्षक
एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश के द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्यालय की टीम ने यशोदानगर, कानपुर स्थित राहुल मेमोरियल इंटर कॉलेज से हरदोई के अभ्यर्थी रघुवीर के स्थान पर परीक्षा दे रहे साल्वर को पकड़ा। यह साल्वर महराजगंज निवासी सैफ अहमद खान था। सैफ ने बताया कि वह मुंबई के घाटकोपर में कस्टम विभाग में निरीक्षक के पद पर कार्यरत है। वहीं महेंद्र हरदोई के बालामऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक है जो कि सैफ अहमद का दोस्त है। महेंद्र कई परीक्षाओं में साल्वर बैठाने का काम करता है। वह पहले भी साल्वर बैठाने के मामले में मध्य प्रदेश से जेल जा चुका है। महेंद्र के कहने पर ही सैफ अहमद मुंबई से रघुवीर के स्थान पर परीक्षा देने के लिए आया हुआ था। इसी तरह से अलग-अलग जगहों से गिरफ्तारी की गई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।