प्रयागराज में होगी आरएसएस की बैठक, मातृभाषा में शिक्षा पर बल समेत इन बिंदुओं पर होगी चर्चा 

Published : Oct 15, 2022, 05:55 PM IST
प्रयागराज में होगी आरएसएस की बैठक, मातृभाषा में शिक्षा पर बल समेत इन बिंदुओं पर होगी चर्चा 

सार

प्रयागराज में होने वाली आरएसएस की बैठक को लेकर तैयारी जारी है। इस बैठक में महिला सशक्तिकरण, सामाजिक समरसता, जनसंख्या संतुलन समेत कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। 

प्रयागराज: राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक कल रविवार 16 अक्टूबर से शुरू होगी। यह बैठक 19 अक्टूबर तक होनी है। चार दिवसीय यह बैठक यमुनापार के गौहनिया स्थित वात्सल्य परिसर में होगी। इसमें संघ के 45 प्रांतों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। 

शाखा के विस्तार और लोगों को जोड़ने की भी होगी समीक्षा
आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में सरसंघ चालक मोहन भागवत समेत समस्त पदाधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में वह पार्यावरण संरक्षक, पारिवारिक कुटुंब को लेकर भाग लेंगे। इसी के साथ शाखा के विस्तार और उसमें लोगों को जोड़ने को लेकर भी समीक्षा की जाएगी। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर भी इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी दी गई कि आरएसएस प्रमुख ने विजयदशमी के पर्व पर जो कुछ भी बोला है उसका क्रियान्वयन किया जाएगा। अभी 55000 स्थानों पर संघ का सेवा कार्य चल रहा है। उसे मार्च 2024 तक एक लाख स्थानों तक का विस्तार दिया जाएगा। संघ शिक्षा वर्ग नागपुर से 14 नवंबर से 8 दिसंबर तक चलेगा। इसमें 750 शिक्षार्थी शामिल होंगे।

प्रतिदिन चार से पांच सत्रों में चलेगी बैठक
इस दौरान अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने प्रयागराज के गौहनिया में होने वाली बैठक की कार्ययोजना को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि जनसंख्या संतुलन, सामाजिक समरसता पर विचार विमर्श किया जाएगा। मुस्लिम समाज से संवाद को आमंत्रण आता है तो उस पर भी विचार किया जाएगा। संघ कभी भी संवाद में पीछे नहीं रहता है। बैठक प्रतिदिन चार से पांच सत्रों में चलेगी। इस दौरान महिला सशक्तिकरण, सामाजिक समरसता, जनसंख्या संतुलन, मातृभाषा में शिक्षा को बढ़ावा देने पर चर्चा की जाएगी। आपको बता दें कि इस बैठक को लेकर तैयारियां लगातार चल रही थीं जिसके बाद अब इन्हें मूर्त रूप दिया जा रहा है। 

रात के अंधेरे में बल्ब चुराने वाले दारोगा पर गिरी गाज, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था वीडियो

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर