सार

प्रयागराज जनपद में रात के अंधेरे में बल्ब चुराने वाले दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। दारोगा द्वारा बल्ब चोरी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक दारोगा गश्त के दौरान दुकान पर लगे एलईडी बल्ब को चुरा लेता है। यह पूरी घटना वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे की जमकर किरकिरी हुई थी। इसके बाद आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एसएसपी शैलेश पांडेय ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। 

टहलते हुए निकाला बल्ब, जेब में रखा 
यह पूरी घटना 7 अक्टूबर की बताई जा रही है। जब फूलपुर थाने में तैनात आरोपी दारोगा राजेश वर्मा गश्त के लिए निकला हुआ था। रात में वह दुकान के पास ड्यूटी कर रहा था। इसी बीच दुकान में लगे एलईडी बल्ब को उसने उतार लिया। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी बल्ब को उतारकर जेब में रख लेता है। इसके बाद बड़े आराम से टहलते हुए वहां से निकल जाता है।

जमकर हुई पुलिस विभाग की किरकिरी
रात में बल्ब चोरी की इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इसे जमकर वायरल किया। वायरल हो रहे इस वीडियो से पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हुई। वीडियो से ही यह साफ दिखाई पड़ रहा था कि मामला चोरी का है। हालांकि इस मामले की जांच सीओ फूलपुर को सौंप दी गई थी। सीओ ने जांच में राजेश वर्मा पर लगे आरोपों को सही पाया। इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने आरोपी दारोगा राजेश वर्मा को सस्पेंड कर दिया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर पुलिस पर निशाना साधा था। लगातार राजेश वर्मा पर कार्रवाई की मांग भी की जा रही थी। इस बीच जैसे ही जांच रिपोर्ट एसएसपी के सामने आई तो उन्होंने आरोपी पर गाज गिराने का काम किया। 

इंदौर से अलीगढ़ आई महिला ने प्रेमी की अस्पताल में की पिटाई, होटल के कमरे में विवाद के बाद हुआ कुछ ऐसा हाल