मशहूर मुनव्वर राणा ने फिर दोहराया अपना बयान, कहा- 'दोबारा CM बने योगी तो छोड़ देंगे यूपी'

मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को लेकर एक विवादित बयान दे दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि योगी के मुख्यमंत्री बनने पर वो यूपी छोड़ देंगे।  

दिव्या गौरव
लखनऊ:
यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vishansabha Chunav 2022) में लगातार  बयानों का दौर चालू है। जहां एक तरफ राजनीतिक पार्टियों से जुड़े नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे है तो वहीं अक्सर अपने बयानों से विवादों में रहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया था। मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की वापसी होती है तो वह देश छोड़ देंगे। उनका यह बयान चर्चा का विषय बन गया है। मुनव्वर राना ने कहा कि यदि योगी आदित्यनाथ दोबारा से सीएम बनते हैं तो वो यूपी छोड़ देंगे। उनका यह बयान खूब वायरल हो रहा है, और मुनव्वर राणा ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहे हैं। 

राणा ने ये बातें पलायन के मुद्दे पर एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि यूपी में योगी सरकार के दौर में माहौल काफी खराब है। अगर दोबारा से योगी मुख्यमंत्री बनते हैं तो वो दिल्ली-कोलकाता चले जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके पूर्वज पाकिस्तान नहीं गए, लेकिन उन्हें ये शहर छोड़ना पड़ेगा। मुनव्वर राणा के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। ट्विटर यूजर अभिषेक सिंह (@Abhishe23883360) ने राणा पर तंज कसते हुए कहा- “बहुत से लोगों ने बोला था कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बन जायेंगे तो देश छोड़ देंगे.. लेकिन सब यही हैं।” असित भाटिया (@BhatiaAsheet) ने राणा के पुराने बयान को याद दिलाते हुए कहा- “जैसा कि मुझे याद है, उन्होंने पांच साल पहले भी यही कहा था, लेकिन यूपी में रहना जारी है।”

Latest Videos

एक अन्य यूजर गौरव मिश्रा (@sgaurav24) ने राणा पर तंज कसते हुए लिखा- “बहुत बढ़िया .. यूपी आपका हमेशा आभारी रहेगा!” वहीं एक अन्य यूजर तरुण (@Tarun_t_g) ने लिखा- “चुनाव का इंतजार क्यों कर रहे हैं? पिछली बार चले जाना चाहिए था। जोकर सिर्फ पैसे के लिए कुछ भी करते हैं, ऐसे लोग देश में शत्रुतापूर्ण माहौल बनाते हैं।” बता दें कि मुनव्वर राणा ने यह भी कहा कि वो पहले भी कह चुके हैं कि योगी आए तो वो चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने अब अपने घरों में चाकू रखना बंद कर दिया है। क्योंकि उन्हें पता नहीं है कि योगी उन्हें कब बंद कर देंगे। मुनव्वर राना ने कहा है कि लोग यूपी चुनाव में असली मुद्दों को देखेंगे और उसी के आधार पर वोट करेंगे। जिन्ना और पाकिस्तान के नाम पर यूपी की जनता वोट नहीं करेगी।

जानकारी के मुताबिक, मुन्नवर राणा ने ये बयान पलायन के मुद्दे पर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं, अगर योगी आएगा तो मैं पलायन कर दूंगा। इस बात को स्पष्ट तौर पर नोट कर लिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कैराना से 10 हिंदुओं के पलायन का जिक्र किया जाता है तो हजारों मुसलमान भी यहां से पलायन कर रहे हैं, जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान मशहूर शायर मुनव्वर राना ने कहा कि करीब 6 महीने पहले हमने कहा था कि अगर उत्तर प्रदेश में अगर असदुद्दीन ओवैसी की मदद से योगी सरकार आएगी तो हम प्रदेश से पलायन कर लेंगे, जिसके बाद हमें काफी परेशान किया गया। मेरे खिलाफ कई FIR दर्ज किए गए। इसके साथ ही मेरे बेटे को पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पलायन-पलायन रट रही है, लेकिन इनकी वजह से काफी लोग परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार से मुसलमानों में इतना खौफ है कि कोई बोल ही नहीं सकता है। ये सरकार सिर्फ एक जाति विशेष के नेताओं की मदद कर रही है और अगर फिर भी ओवैसी की बेवकूफी की वजह से बीजेपी सरकार आ जाती है तो हमें यहां रहने की कोई जरूरत नहीं है। राणा ने इससे पहले भी कई विवादित बयान दिए हैं।
 
UP में भी हो रहा है तालिबान जैसा काम
उत्तर प्रदेश सरकार के देवबंद में एटीएस सेंटर खोलने पर मुनव्वर राणा ने कहा कि जब तक योगी सरकार है कुछ भी कर सकती है। लेकिन मौसम हमेशा एक-सा नहीं रहता है। धर्मांतरण जैसे मसलों से मुल्क बर्बाद होता है, लेकिन हम चाहते हैं कि हमारा मुल्क पहले जैसा था, वैसा हो जाए। उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में भी तालिबान जैसा काम हो रहा है।
 
भारत को बताया था सांप्रदायिक देश
अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले राणा ने कुछ दिन पहले भारत को सांप्रदायिक देश बताया था। उन्होंने कहा था कि भारत अब धर्मनिरपेक्ष देश नहीं रहा, बल्कि ये सांप्रदायिक देश हो गया है। यहां अब सिर्फ रात दिन राम की बात होती है, खबरों में सिर्फ राम मन्दिर होता है, जबकि हिंदुओं को खुश करने के लिए मुसलमानों को मारा जा रहा है।

फ्रांस पर हुए हमले पर भी दिया था विवादित बयान
फ्रांस में हुए हमले पर भी शायर राणा ने विवादित बयान दे दिया था। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि अगर कोई उनके माता-पिता या भगवान का गंदा कार्टून बनाता है, तब वे भी उसकी हत्या कर देंगे। कोई हमारे माता-पिता या फिर भगवान का गंदा, आपत्तिजनक कार्टून बनाता है तो हम उसे मार देंगे।
 
सरकार खुद चाहती थी कि हिंसा हो
नई दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा के लिए मुनव्वर राणा ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि सरकार खुद चाहती थी कि हिंसा हो, जिसके बाद किसानों को मारपीट कर भगा दिया जाए. लाल किले पर धार्मिक झंडे को फहराने पर मुन्नवर राणा ने कहा कि जब आरएसएस के मुख्यालय पर तिरंगा नहीं फहरता है तो कोई भी झंडा कहीं भी फहराया जाए क्या फर्क पड़ता है और अब लाल किला भी लाल किला नहीं रहा, वो डालकिला हो चुका है।

Inside Story: अपनी सीट पर मतदान हो जाने के बाद प्रत्याशी कर रहे है ये काम

कुमार विश्वास झूठ नहीं बोलता, सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं केजरीवाल: मुनव्वर राणा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market