
सहारनपुर (Uttar Pradesh)। सीएए के समर्थन में लोग आने शुरू हो गए हैं। अब एक किसान ने अपने बेटे की शादी के कार्ड पर नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया है। बता दें कि किसान किसी दल से भी नहीं जुड़ा है।
बड़े अक्षरों में ‘वी-सपोर्ट सीएए’
शादी के कार्ड में बड़े अक्षरों में ‘वी-सपोर्ट सीएए’छपवाया है। कार्ड बांटते समय वह इस बात पर जोर दे रहे हैं कि अन्य लोग भी सीएए के समर्थन में जागरूकता फैलाएं।
किसी पार्टी से नहीं हैं जुड़े
मुजफ्फराबाद ब्लॉक के भोगपुर गोकलपुर गांव के ब्रजपाल कांबोज बड़े किसान हैं। ब्रजपाल ने बताया कि वह किसी पार्टी से तो नहीं जुड़े हैं, लेकिन देश हित में लिए गए हर निर्णय में सरकार के साथ हैं।
बेटा है बस चालक
ब्रजपाल कांबोज के बेटे पंकज की 31 जनवरी को शादी है। बारात बिहारीगढ़ जानी है। बता दें कि पंकज उत्तराखंड डिपो में रोडवेज बस चालक हैं।
बहका रहा है विरोधी दल
वे कहते हैं कि केंद्र सरकार अच्छा काम करना चाहती है, लेकिन विरोधी दल लोगों को बहका रहे हैं। यह देशहित में नहीं है। सीएए लागू होने के बाद दूसरे देशों में अल्पसंख्यक हिंदुओं को भारत की नागरिकता दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।