चचेरी बहन से प्‍यार करता था भतीजा, बाप-बेटे ने दी ये सजा, 24 घंटे में खुला राज

Published : Jan 25, 2020, 09:53 AM IST
चचेरी बहन से प्‍यार करता था भतीजा, बाप-बेटे ने दी ये सजा, 24 घंटे में खुला राज

सार

गेंहू की खेत में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। परिजनों ने शव की शिनाख्त कर हत्या का आरोप लगाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या की बात सामने आई। हत्या से जुड़े साक्ष्य एकत्र किया तो पता चला कि मृतक रोहित अपनी चचेरी बहन से प्यार करता था। 

कानपुर (Uttar Pradesh) । चचेरी बहन से प्यार करना भतीजे को भारी पड़ गया। बाप-बेटे ने मिलकर भतीजे की पैंट से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। घटना बिधनू थाना क्षेत्र ढरहरा गांव की है।

इस हाल में दिखे थे दोनों
ढरहरा गांव निवासी रोहित (25) क्लीनर का काम करता था। वह अपनी चचेरी बहन से प्यार करता था। रोहित अपनी प्रेमिका के साथ अपने घर पर था और आपत्तिजनक हालत में उसे लड़की के पिता-भाई ने देख लिया था। इसके बाद पिता गुलाब यादव ने बेटी को भगा दिया और वह रोहित को ऐसा न करने के लिए मना करने लगा। 

इस तरह की हत्या
रोहित के न मानने पर दोनों (लड़की के पिता और भाई) ने उसे पीट दिया, इतना से गुस्‍सा नहीं शांत हुए तो दोनों ने रोहित की पैंट से उसका गला घोंटकर हत्‍या कर दी। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए शव को गांव से दूर गेंहू के खेत में फेंक दिया। 

इस तरह हत्यारों तक पहुंची पुलिस
गेंहू की खेत में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। परिजनों ने शव की शिनाख्त कर हत्या का आरोप लगाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या की बात सामने आई। हत्या से जुड़े साक्ष्य एकत्र किया तो पता चला कि मृतक रोहित अपनी चचेरी बहन से प्यार करता था। इसके बाद युवती के साथ उसके पिता और भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जबकि सभी से पूछताछ में हत्या का खुलासा हो गया। हालांक खुलासे से पहले बाप-बेटे पुलिस को बार-बार गुमराह करते रहे थे। 

 

 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

प्रयागराज माघ मेला 2026 के लिए कानपुर रोडवेज की बड़ी तैयारी इतनी स्पेशल बसों के साथ 24 घंटे मिलेगी सेवा
UP में महिला सशक्तिकरण की मिसाल, योगी सरकार की पहल ने गांव की महिलाओं को भी बनाया आत्मनिर्भर