बुजुर्गों की देखभाल करेगा यह रोबोट, 7 स्टूडेंट्स ने किया है तैयार

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आइटी) ने बैठने, चलने और बात करने वाला रोबोट तैयार किया है, जिसे सात स्टूडेंट्स ने तैयार किया है। यह रोबोट ठुमके (नृत्य) भी लगा सकता है। इसे लोगों तक पहुंचाने के लिए बाजार में उतारने की भी तैयारी है।

Ankur Shukla | Published : Jan 25, 2020 3:09 AM IST

प्रयागराज (uttar pradesh)। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आइटी) ने बैठने, चलने और बात करने वाला रोबोट तैयार किया है, जिसे सात स्टूडेंट्स ने तैयार किया है। यह रोबोट ठुमके (नृत्य) भी लगा सकता है। इसे लोगों तक पहुंचाने के लिए बाजार में उतारने की भी तैयारी है।

बुजुर्गों की देखभाल करेगा यह रोबोट
प्रोफेसर नंदी ने बताया कि अब वह इस रोबोट को आम इंसान की तरह बनाने में जुटे हैं, क्योंकि अब कामकाज करने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं और न तो घरों में काम करने के लिए लोग। ऐसे में घर के बुजुर्गों की देखभाल के लिए यह रोबोट तैयार किया गया है। इसे संस्थान के प्रयोगशाला में अभी कई अन्य तकनीक से लैश किया जा रहा है।

ये है रोबोट तैयार करने वाले स्टूडेंट्स
इस रोबोट को सात स्टूडेंट्स गौरव यादव, प्रिया शुक्ला, श्रुति जायसवाल, पद्माकर पांडेय, आदित्य सिंह, वंदना कुशवाहा और वेंकट वेरी ने मिलकर तैयार किया है। विभाग के शिक्षक डॉ. राहुल काला छात्रों का मार्गदर्शन करते रहते हैं।

बाजार में भी रोबोट को उतारने की तैयारी
प्रोफेसर नंदी ने दावा किया कि वह भविष्य में इस तरह के रोबोट को बाजार में भी उतारेंगे। सफल परीक्षण के बाद कम लागत में रोबोट तैयार किया जाएगा। उसे बाजार में ऐसे दाम में उतारा जाएगा कि मध्यमवर्गीय परिवार भी खरीद सकें। इसके लिए कीमत बाद में तय की जाएगी।

 

Share this article
click me!