कर्ज से परेशान था किसान, बैंक के सामने पहुंचा, पेड़ पर रस्सी बांधी और दे दी जान

Published : Mar 08, 2020, 05:57 PM IST
कर्ज से परेशान था किसान, बैंक के सामने पहुंचा, पेड़ पर रस्सी बांधी और दे दी जान

सार

मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उसने अपनी मौत के लिए यूनियन बैंक के अधिकारियों और दलाल को जिम्मेदार बताया है। 

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक किसान ने कथित तौर पर कर्ज के दबाव से परेशान होकर बैंक के सामने ही आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसपी (देहात) विधासागर मिश्रा ने बताया कि अल्लीवाला निवासी किसान वेदपाल (50) शनिवार देर शाम कस्बा छुटमलपुर में देहरादून राजमार्ग स्थित यूनियन बैंक की शाखा पहुंचा और वहां एक खोखे के ऊपर एक पेड़ पर रस्सी लटकाकर उससे झूल गया।

उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने तुरन्त ही वेदपाल को नीचे उतारा और उसे चिकित्सक के यहां ले गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पास से मिला है सुसाइड नोट 
मिश्रा ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उसने अपनी मौत के लिए यूनियन बैंक के अधिकारियों और दलाल को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि उसने सुसाइड नोट में बैंक और दलाल पर कर्ज को लेकर दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

मामले की चल रही जांच 
मिश्रा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(प्रतीकात्मक फोटो) 

(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।) 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी