बुलंदशहर: खेत में सो रहे किसान को जगाया फिर रास्ता पूछने के बाद मार दी गोली, जांच में जुटी पुलिस

Published : May 12, 2022, 12:56 PM IST
बुलंदशहर: खेत में सो रहे किसान को जगाया फिर रास्ता पूछने के बाद मार दी गोली, जांच में जुटी पुलिस

सार

यूपी के जिले बुलंदशहर में बुधवार की रात को कार सवार बदमाशों ने रास्ता पूछने के लिए अधेड़ को जगाकर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं परिजनों ने लूटपाट की बात से इंकार किया है। 

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में दिन प्रतिदिन क्राइम बढ़ता जा रहा है। आए दिन हत्याएं हो रही है, बदमाश बेखौफ होकर घूम रहे और वारदातों को अंजाम दे रहे है। इसी कड़ी में बुलंदशहर में कोतवाली डिबाई क्षेत्र के गांव दानपुर में बुधवार की देर रात कार सवार बदमाशों ने एक अधेड़ को गोली मारकर हत्या कर दी। स्वजनों द्वारा पुलिस की सूचना पर पुलिस ने शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है साथ ही पुलिस हत्या की जांच करने में जुट गई है।

कुछ दूरी पर सो रहा था बेटा
शहर के दानपुर गांव निवासी 50 वर्षीय महेंद्र सिंह का धर्मपुर रोड पर घेर है। वो रोजाना पशुओं की रखवाली के लिए घेर पर ही सोते थे। बुधवार की शाम को भी वह खाना खाने के बाद घेर में सो गए थे। घेर के समीप ही मुख्य रास्ता जाता है, उनकी चारपाई उसी के करीब पड़ी थी। कुछ दूरी पर उनका बेटा सो रहा था। देर रात लगभग एक बजे एक कार उनके घेर पर आकर रुकी और कार सवार लोगों ने महेंद्र से रास्ता पूछा। रास्ता बताने के लिए वह जैसे ही कार के पास पहुंचे, कार में बैठे लोगों ने उनके पेट में गोली मार दी और वह उसी क्षण नीचे गिर गए।

परिजन लूटपाट की बात से कर रहें इंकार
कार सवार बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद दानपुर की ओर भाग गए। गोली की आवाज सुनकर महेंद्र सिंह का बेटा अपनी पिता की हत्या के बाद रोड की तरफ गया लेकिन तबतक उसके पिता की मौत हो गई थी। मृतक के बेटे ने पिता की मौत पर शोर शराबा करना शुरू कर दिया। जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिसके बाद बदमाशों की तलाश ग्रामीणों ने की लेकिन तब तक फरार हो चुके थे। घटना से गांव में घंटों आफरातफरी का माहौल रहा। वहीं परिजन लूटपाट की घटना से इंकार कर रहे है। दूसरी ओर पुलिस कई तरह के बिंदुओं को जोड़ते हुए जांच करने में लगी हुई है। वहीं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डिबाई सुभाष सिंह का कहना है कि ग्रामीण से रास्ता पूछने के बहाने गोली मार दी। इतना ही नहीं घेर से किसी भी प्रकार का सामान गायब नहीं हुआ है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ा जाएगा। 

घर के बाहर कूड़ा डालने से मना करने पर दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, तहसील कार्यालय में जाकर उठाया बड़ा कदम

बहन का अश्लील वीडियो दिखाकर भाई को करता था परेशान, दोस्तों के साथ प्लानिंग करके पड़ोसी को उतारा मौत के घाट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा