
हल्द्वानी: प्रैंक के चक्कर में शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर को दो दिनों तक परेशानी झेलनी पड़ी। यहां मोबाइल फोन पर महज 20 सेकेंड के एक कॉल ने डॉक्टर और उनके परिवार की नींद उड़ाकर रख दी। बाद में पता चला कि कॉल तो यूपी के हापुड़ से आया था। इस कॉल में डॉक्टर को जान से मारने की धमकी देते हुए फिरौती की मांग की गई थी। जिसके बाद घबराए डॉक्टर ने पुलिस की शरण ली। जब पुलिस इस मामले में कॉलर तक पहुंची तो सभी दंग रह गए।
फोन कॉल पर मिली थी जान से मारने की धमकी
डॉक्टर वैभव कुच्छल हल्द्वानी के मशहूर ईएनटी स्पेशलिस्ट हैं। वह कुछ माह पहले ही मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के ईएनटी डिपार्टमेंट हेड से इस्तीफा दे चुके हैं। वह अब रामपुर रोड पर अपना अस्पताल चलाते हैं। सोमवार को उनके पास एक फोन कॉल के बाद वह हड़बड़ाकर थाने पहुंच गए। जहां उन्होंने सुरक्षा की गुहार लगाई। कुच्छल ने जानकारी दी कि उन्हें कॉल के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है। इसी के साथ तीन करोड़ रुपए फिरौती के तौर पर मांगे गए हैं।
8 साल के बच्चे ने उड़ाए डॉक्टर के होश
डॉक्टर वैभव कुच्छल इस वजह से ही ज्यादा घबराए थे क्योकि फोन कॉल करने वाले व्यक्ति ने उनके बच्चे के अपहरण की धमकी दी थी। पूरा प्रकरण शहर के हाईप्रोफाइल डॉक्टर से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने उसे गंभीरता से लिया। आनन-फानन में कई टीमों का गठन किया गया। हालांकि खुलासा हुआ तो सभी दंग रह गए। दरअसल डॉ. कुच्छल को यह कॉल किसी अपहरणकर्ता या अपराधी ने नहीं बल्कि 8 वर्षीय कक्षा तीन के यू ट्यूबर ने किया था। उसने प्रैंक के चक्कर में डॉक्टर साहब को धमका दिया। फिलहाल पुलिस बच्चे के माता-पिता को लेकर हल्द्वानी आई है। जहां इस पूरे प्रकरण को बाल विभाग को सौंपा गया है। बच्चे ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
खाली होते पहाड़ी गांव राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बन रहे खतरा, हो रहे पलायन को लेकर मांगी गई रिपोर्ट
पर्वतीय मार्गों पर चार घंटे तक बढ़ाई गई वाहनों को चलाने की अवधि, जानें अब क्या होगा नया समय
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।