सार

उत्तराखंड सरकार ने श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए पर्वतीय मार्गों पर चार घंटे तक वाहनों के संचालन की अवधि को बढ़ा दिया है। ताकि यात्रा में कम से कम ठहराव रहे। इसके अलावा वाहनों के संचालन की अवधि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। 

देहरादून: उत्तराखंड में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने एक नया फरमान जारी किया है। चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने पर्वतीय मार्गों पर वाहनों के संचालन यानी चलाने की अवधि को बढ़ा दिया है। 

राज्य सरकार ने पर्वतीय मार्गों पर वाहनों को चलाने की अवधि चार घंटे तक बढ़ा दी है। अब नया समय सुबह चार बजे से रात दस बजे तक वाहनों के संचालन की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले सुबह छह से रात आठ बजे तक ही वाहनों के संचालन की अनुमति थी।

चारधाम यात्रा पर किया गया है काफी सुधार 
राज्य परिवहन आयुक्त रणवीर सिंह चौहान के मुताबिक वर्तमान में चारधाम यात्रा के लिए चैक पोस्टों का सुचारु रूप से संचालन शुरू हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि इस साल चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में यात्रियों के आने की संभावना है। इसलिए चारधाम यात्रा के मार्ग पर काफी सुधार किए गए है।

श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो
परिवहन आयुक्त रणवीर सिंह चौहान कहते है कि यात्रियों की सुविधा के लिए चारधाम यात्रा में पर्वतीय मार्गों पर सुबह चार बजे से रात दस बजे तक वाहनों को चलाने की अनुमति दी गई है। इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं व यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। 

वाहन संचालन के समय बढ़ाने की हो रही थी मांग
रणवीर सिंह चौहान बताते है कि इस फैसले को लेने का एक और कारण है क्योंकि वाहन संचालक भी चारधाम यात्रा मार्ग पर वाहनों को चलाने की अवधि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उनका मानना है कि चारधाम ऑलवेदर रोड बन जाने के बाद यात्रा पहले की अपेक्षा ज्यादा सुरक्षित हो गई है। इसी वजह से समय बढ़ाया जाना चाहिए। साथ ही इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। जिसे देखते हुए राज्य सरकार भी चाहती है कि यात्रा में कम से कम ठहराव रहे। सभी की यात्रा सुगम और सुरक्षित रहे। 

नाबालिग के साथ रेप मामले में बड़ी कार्रवाई, ललितपुर थाने के सभी पुलिसकर्मी हुए निलंबित

टूरिस्ट बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर, तीर्थयात्रा पर निकले लोगों की हुई दर्दनाक मौत

बिजली व्यवस्था को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज, बोले- पांच साल बाद जली दिमाग की बत्ती

मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता की दबंगई का वीडियो वायरल, राजस्व कर्मियों को धमकाया व जजों के लिए कहे अपशब्द