
फर्रुखाबाद (Uttar Pradesh) । पंचायत चुनाव के चौथे और आखिरी चरण के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई। लेकिन, इसी बीच फर्रुखाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक पोलिंग बूथ से प्रधान पद के करीब 500 मतपत्र ही चोरी हो गए, जिसकी जानकारी गुरुवार की सुबह मिलने पर हडकंप मच गया है। गांव के लोग हंगामा कर रहे हैं, जिन्हें समझाने के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
यह है पूरा मामला
बढ़पुर ब्लाक की ग्राम पंचायत जैतपुर के पोलिंग बूथ संख्या 116 पर रात में प्रधान पद के लगभग 500 मतपत्र चोरी हो गए हैं। आरोप है कि पीठासीन अधिकारी रोबिन मिशेल की तबीयत खराब होने पर वह रात को घर चले गए थे। सुबह इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। वहां पर पोलिंग रोक दी गई। हंगामा होते देख मतदान अधिकारी ने पोलिंग बूथ से मतपत्र चोरी होने की सूचना सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को दी।
एक्शन में आए डीएम, मौके पर डटे अफसर
दोनों अधिकारियों ने घटना के संबंध में डीएम मानवेंद्र सिंह को जानकारी दी। इसके बाद डीएम के आदेश पर एसडीएम सुनील कुमार और सीओ सोहराब आलम पुलिस बल के साथ पहुंचे। घटनास्थल पर ग्रामीणों का हंगामा जारी है। घटना की जानकारी होते ही जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा भी मौके पर पहुंचे हैं। यह लोग ग्रामीणों को समझाने में लगे हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।