फर्रुखाबाद: ओसामा बिन लादेन को एसडीओ ने बताया विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता, कार्यालय में लगाई फोटो

Published : Jun 01, 2022, 09:12 AM IST
फर्रुखाबाद: ओसामा बिन लादेन को एसडीओ ने बताया विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता, कार्यालय में लगाई फोटो

सार

फर्रुखाबाद में एसडीओ कार्यालय में ओसामा बिन लादेन की फोटो लगे होने का मामला सामने आया है। प्रकरण के सामने आने के बाद जिम्मेदार कुछ भी जवाब देने से बचते दिखाई पड़ रहे हैं।   

फर्रुखाबाद: जनपद में विद्युत वितरण निगम के एक एसडीओ ने अपने कार्यालय में सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम नरेंद्र मोदी या फिर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर छोड़कर ओसामा बिन लादेन की फोटो लगाई। इस मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों को जानकारी तो प्राप्त हुई लेकिन किसी ने भी एसडीओ के पत्राचार और उसकी भाषा के डर से आपत्ति तक उठाने की जहमत नहीं की। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो 
एसडीओ ने ओसामा बिन लादेन की जो फोटो अपने कार्यालय में लगाई है उसके नीचे विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता लिखा है। यह फोटो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आतंकी ओसामा बिन लादेन की फोटो नवाबगंज एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम के कार्यालय में लगी हुई है। इस फोटो और उसके नीचे लिखी लाइन से साफ जाहिर होता है कि एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम ओसामा बिन लादेन को ही सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता मानते हैं। 

अधिकारी नहीं उठा रहे फोन 
मामले को लेकर एसडीओ का कहना है कि वह ओसामा बिन लादेन को ही सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता मानते हैं और इसी के चलते उन्होंने यह तस्वीर लगाई है। मीडिया रिपोर्टस की माने तो इस मामले में अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव और मुख्य अभियंता कानपुर राकेश वर्मा ने तो फोन तक उठाना ही बंद कर दिया है। दरअसल पहले भी एसडीओ, एमडी और अन्य अधिकारियों को कई पत्र लिख चुके हैं। उन पत्रों की भाषा देखकर किसी ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की हिम्मत तक नहीं जुटाई। वहीं इस तरह से कार्यालय में लगी तस्वीर की बात सामने आने के बाद सभी अपना-अपना पल्ला झाड़ने में लगे हुए हैं। वरिष्ठ अधिकारी इस पर कुछ भी कहने से फिलहाल बचते नजर आ रहे हैं। 

आज फिर इतिहास रच रही है अयोध्या, गर्भगृह निर्माण के शुभारंभ के साथ सीएम योगी को प्राप्त हो रहा एक और सौभाग्य

अलीगढ़: एक माह की छुट्टी पर भेजे गए कॉलेज कैंपस में नमाज पढ़ने वाले प्रोफेसर, छात्र नेता ने कही गई थी बड़ी बात

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी