फर्रुखाबाद: प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत, 4 साल बाद पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, जानिए क्या है पूरा मामला

Published : Sep 27, 2022, 06:10 PM IST
फर्रुखाबाद: प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत, 4 साल बाद पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, जानिए क्या है पूरा मामला

सार

यूपी के फर्रुखाबाद में एक युवक ने अवैध संबंधों के शक के चलते पत्नी की गड़ासे से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने थाने में जा कर सरेंडर कर दिया। 4 साल पहले दोनों ने लव मैरिज की थी।

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। अवैध संबंधों के शक में एक युवक ने अपनी पत्नी की गड़ासे से गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने थाने में जाकर पुलिस वालों को हत्या की जानकारी देते हुए खुद को सरेंडर कर दिया। जब पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो पाया कि खून से लथपथ महिला का शव चारपाई पर पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह घटना कोतवाली क्षेत्र के खानपुर नगला गांव की है। 

गड़ासे से गला काटकर की पत्नी की हत्या
पुलिस द्वारा मामले की पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि सोमवार रात एक बजे 40 वर्षीय सुनील का उसकी पत्नी किरन से झगड़ा हो गया था। विवाद बढ़ने पर आरोपित सुनील ने किरन की गड़ासे से गला काटकर हत्या कर दी। पति-पत्नी के अलावा दंपति के 2 बच्चे भी हैं। घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी बच्चों को फतेहगढ़ में अपने बहनोई के घर छोड़ आया था। युवक ने बताया कि उसकी पत्नी की एक युवक से दोस्ती थी। उन दोनों की यह दोस्ती उसे पसंद नहीं थी। आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को कई बार समझाया था कि वह उस युवक से बात ना किया करे लेकिन वह मान नहीं रही थी। 

चार साल पहले की थी लव मैरिज
बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर एक बार फिर दंपति के बीच झगड़ा हुआ था। एसपी अशोक कुमार मीणा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतका का मायका शाहजहांपुर स्थित गुलाब गांव में है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और मृतका के मायके वालों को भी सूचना दे दी गई है। वहीं पड़ोसियों से मामले की पूछताछ परने पर पता चला कि सुनील और किरन ने चार साल पहले लव मैरिज की थी। यह उन दोनों की दूसरी शादी थी। किरन अपने बच्चों को पति के घर छोड़कर आई थी। 

फर्रुखाबाद: शिक्षक पति की दूसरी शादी से नाराज पत्नी ने कचहरी में जमकर किया बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!
ई-चालान इंटीग्रेशन से UP में सड़क सुरक्षा मजबूत, 17 जिलों में शुरू हुई प्रक्रिया