बाइक को टक्कर मारने के बाद खाई में पलटी कार, तीन की मौत

Published : Jul 24, 2019, 03:20 PM IST
बाइक को टक्कर मारने के बाद खाई में पलटी कार, तीन की मौत

सार

पीलीभीत में हुआ भीषण सड़क हादसा। 3 की मौत, ग्रामीणों ने देरी से एंबुलेंस पहुंचने पर किया हंगामा।

पीलीभीत: असम हाईवे पर मीरापुर गांव के पास मंगलवार रात बाइक को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार कार खाई में पलट गई। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और कार में बैठे तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बरेली ले जाया गया। घायलों के इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद देरी से एंबुलेंस व पुलिस के पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया और अफसरों से नोकझोंक भी की। पुलिस के समझाने के करीब एक घंटे के बाद  जाम खुला।  


 घटना थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम मीरपुर चौराहे की है। गजरौला क्षेत्र के मानपुर निवासी 22 वर्षीय ईश्वरी प्रसाद मंगलवार की रात अपने परिजन को गांव छोड़ने के लिए बाइक से पीलीभीत आया था। वापस लौटते वक्त, असम हाईवे पर मीरापुर गांव के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद कुछ दूरी पर जाकर कार खाई में पलट गई। हादसे में ईश्वरी की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे के बाद एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन पुलिस व एंबुलेंस एक घंटे की देरी से घटनास्थल पर पहुंची। इससे नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम वंदना त्रिवेदी, सीओ सिटी धर्म सिंह मार्छाल, सीओ बीसलपुर प्रवीण मलिक कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!