पीलीभीत में हुआ भीषण सड़क हादसा। 3 की मौत, ग्रामीणों ने देरी से एंबुलेंस पहुंचने पर किया हंगामा।
पीलीभीत: असम हाईवे पर मीरापुर गांव के पास मंगलवार रात बाइक को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार कार खाई में पलट गई। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और कार में बैठे तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बरेली ले जाया गया। घायलों के इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद देरी से एंबुलेंस व पुलिस के पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया और अफसरों से नोकझोंक भी की। पुलिस के समझाने के करीब एक घंटे के बाद जाम खुला।
घटना थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम मीरपुर चौराहे की है। गजरौला क्षेत्र के मानपुर निवासी 22 वर्षीय ईश्वरी प्रसाद मंगलवार की रात अपने परिजन को गांव छोड़ने के लिए बाइक से पीलीभीत आया था। वापस लौटते वक्त, असम हाईवे पर मीरापुर गांव के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद कुछ दूरी पर जाकर कार खाई में पलट गई। हादसे में ईश्वरी की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे के बाद एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन पुलिस व एंबुलेंस एक घंटे की देरी से घटनास्थल पर पहुंची। इससे नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम वंदना त्रिवेदी, सीओ सिटी धर्म सिंह मार्छाल, सीओ बीसलपुर प्रवीण मलिक कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।