बाइक को टक्कर मारने के बाद खाई में पलटी कार, तीन की मौत

पीलीभीत में हुआ भीषण सड़क हादसा। 3 की मौत, ग्रामीणों ने देरी से एंबुलेंस पहुंचने पर किया हंगामा।

Asianet News Hindi | Published : Jul 24, 2019 9:50 AM IST

पीलीभीत: असम हाईवे पर मीरापुर गांव के पास मंगलवार रात बाइक को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार कार खाई में पलट गई। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और कार में बैठे तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बरेली ले जाया गया। घायलों के इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद देरी से एंबुलेंस व पुलिस के पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया और अफसरों से नोकझोंक भी की। पुलिस के समझाने के करीब एक घंटे के बाद  जाम खुला।  


 घटना थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम मीरपुर चौराहे की है। गजरौला क्षेत्र के मानपुर निवासी 22 वर्षीय ईश्वरी प्रसाद मंगलवार की रात अपने परिजन को गांव छोड़ने के लिए बाइक से पीलीभीत आया था। वापस लौटते वक्त, असम हाईवे पर मीरापुर गांव के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद कुछ दूरी पर जाकर कार खाई में पलट गई। हादसे में ईश्वरी की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे के बाद एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन पुलिस व एंबुलेंस एक घंटे की देरी से घटनास्थल पर पहुंची। इससे नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम वंदना त्रिवेदी, सीओ सिटी धर्म सिंह मार्छाल, सीओ बीसलपुर प्रवीण मलिक कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts