जमीनी विवाद के चलते एक पिता ने अपने ही बहु-बेटे पर जानलेवा हमला करा दिया। जिसकी वजह से बहु की गर्भ में पल रहे आठ माह के शिशु की मौत हो गई। आनन-फानन में महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरे मामले की रिपोर्ट पीड़ित दंपत्ति ने की है।
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के जिले फतेहपुर से भी जमीनी विवाद के चलते मारपीट का मामला सामने आया है। ऐसे अक्सर कई मामले रोजाना देखने को मिल जाते है। इस बार भी जमीनी विवाद के मुकदमे में सुलह नहीं करने पर बेखौफ दबंगों ने घर में घुसकर दंपत्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। हैरान करने वाली बात तो यह है कि महिला गर्भ से थी। लाठी-डंडे और ईट-पत्थर से हुए इस हमले में उसके गर्भ में पल रहे आठ माह के शिशु की मौत हो गई। गर्भपात के बाद अधिक ब्लीडिंग होने के चलते महिला की हालत बिगड़ गई।
पिता के साथ चल रहा मुकदमा
महिला के गर्भपात के बाद आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने महिला को कानपुर हैलेट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है, जहां महिला जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। यह पूरा मामला शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र देवीगंज मोहल्ले का है। बता दें कि पीड़ित महिला का पति सुरेश प्रसाद होमगार्ड है, जो डीएम कार्यालय में तैनात है। इस मामले को लेकर पीड़ित दंपति ने रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए थाने में तहरीर दी है। पीड़ित महिला के पति ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर मेरे पिता रामप्रकाश से मुकदमा चल रहा है।
लगातार बनाया जा रहा था दबाव
पिता के साथ जमीनी विवाद के मुकदमे को लेकर चल रहा है। मुकदमे में सुलह करने के लिए लगातार मुझ पर दबाव बनाया जा रहा था। जब मैंने सुलह करने से मना कर दिया तो एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से मुझ पर हमला किया। इसी बीच मेरी पत्नी करुणा देवी बीच बचाव में आई तो हमलावरों ने उसके पेट पर लात-घूंसे और ईंट-पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसी वजह से मेरी पत्नी की बच्चेदानी फट गई और तेज ब्लीडिंग होने के चलते उसकी हालत बिगड़ गई।
इन लोगों के खिलाफ दर्ज है रिपोर्ट
पत्नी की हालत बिगड़ते ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद हालत नाजुक बताई और कानपुर हैलेट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान मेरी पत्नी के गर्भ में पल रहे आठ माह के शिशु की मौत हो गई और वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। होमगार्ड सुरेश प्रसाद ने कहा कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए जय प्रकाश, हरि प्रकाश, ओमप्रकाश, रुद्र नारायण, भूपेंद्र, अनूप, अनुज, ओमप्रकाश, ननकाई, कुलदीप, भूरी व दो नाम पता अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। तो वहीं दूसरी ओर जब इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस अधिकारियों से लेनी चाही तो जांच के बाद कार्रवाई की बात कहते हुए बयान देने से साफ इंकार कर दिया।
कचहरी में मुंसीगीरी करते-करते मेरठ का मांगेराम बन गया हथियारों का सौदागर, ऐसे हुआ खुलासा
बरेली: 20 साल की लड़की का दर्द सुनकर हैरत में पड़ी पुलिस, पीड़ित युवती ने परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप