फतेहपुर: ससुर दामाद की जोड़ी मिलकर देती थी वारदात को अंजाम, घटना को पूरा करने के लिए बांट रखा था काम

Published : Jun 12, 2022, 09:19 AM ISTUpdated : Jun 18, 2022, 03:37 PM IST
फतेहपुर: ससुर दामाद की जोड़ी मिलकर देती थी वारदात को अंजाम, घटना को पूरा करने के लिए बांट रखा था काम

सार

यूपी के फतेहपुर में पुलिस ने डकैती व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले ससुर व दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ससुर फकीर बनकर घरों की रेकी करता तो वहीं दामाद अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट को अंजाम देता। 

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के जिले फतेहपुर में ससुर दामाद की जोड़ी वारदातों को अंजाम देती आई। दोनों मिलकर डकैती, चोरी जैसी काम करते। लेकिन घटना को पूरा करने के लिए दोनों ने काम को बांट रखा था। ससुर फकीर बनकर घरों की रेकी करता तो वहीं दामाद साथी बदमाशों के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था। शहर के थाना क्षेत्र के दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूटे गए जेवर भी बरामद किए गए हैं। तो वहीं दूसरी ओर पुलिस अभी उनके तीन अन्य साथियों की तलाश कर रही हैं। फरार साथियों में गिरोह का सरगना भी शामिल है।

बदमाश चोरी की बाइक का करते थे इस्तेमाल
रफीक करीब 12 साल से आसपास के गांवों में फकीर का रूप धारण कर घूमता था। पुलिस को उसकी झोपड़ी से शराब व कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलें, डिस्पोजल गिलास भी मिले हैं। वारदातों को अंजाम देने के लिए बदमाश चोरी की बाइक का इस्तेमाल करते थे। पूछताछ में बदमाश वकील ने स्वीकारा कि चार अप्रैल को हाजीपुर गांव में उसके साथ उमर और गैंग के अन्य साथी डकैती डाली थी। उसके बाद लूट का सारा माल बदमाशों ने जिस सराफ के पास बेचा था, पुलिस ने दबिश देकर लेना चाहा लेकिन मंत्री के हस्तक्षेप के कारण कुछ बरामद नहीं कर सकी। इतना ही नहीं वकील ठीक से बोल और सुन भी नहीं पाता है। 

पुलिस को जेल से मिले इस गैंग के राज
औंग प्रभारी निरीक्षक जयचंद्र भारती और स्वाट प्रभारी विनोद मिश्रा की संयुक्त टीम ने रानीपुर गांव के पास से वकील नट निवासी महोलिया थाना साढ़, कानपुर और उसके ससुर रफीक नट निवासी दुर्गागंज थाना औंग को गिरफ्तार किया है। लेकिन इनके तीन साथियों को फरार घोषित किया गया है। इन तीन साथियों में महोलिया निवासी नाजिम, साढ़ थाना क्षेत्र के दुबरपुर कसेरुआ निवासी छोटू नट और जहानाबाद थानाक्षेत्र के कोड़ा नटडेरा निवासी उमर उर्फ लंबू शामिल है। लूटपाट के मामले में जेल में निरुद्घ एक नट से पूछताछ के बाद पुलिस इस गैंग तक पहुंच सकी। वहीं से पुलिस को वकील और रफीक की जानकारी मिली। 

आरोपी पर पहले से ही दर्ज है कई मुकदमे
पुलिस ने ससुर दामाद की जोड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए वकील के पास से चार जोड़ी पायल, दो अंगूठियां, एक हाफ पेटी, आठ हजार रुपये, एक तमंचा पुलिस को मिला है। बताया कि यह सारा माल रहसूपुर और खदरा गांव में चार से छह जून के बीच हुई वारदातों में लूटा गया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रफीक गांव में  फकीर बनकर घूमते हुए घरों की रेकी करता है। इसके बाद दामाद वकील व उसके साथ वारदातों को अंजाम देते हैं। निरीक्षक ने आगे बताया कि आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। गैंग का मास्टर माइंड उमर है। यह गिरोह उन्नाव, फतेहपुर और कानपुर देहात में वारदातें करता है। इतना ही नहीं आरोपी वकील कपर कानुपर के सचेंडी थाने में गैंगस्टर, हत्या का प्रयास, डकैती का प्रयास, आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं।

प्रयागराज हिंसा के मास्टर माइंड जावेद पंप के घर पर चलेगा बुलडोजर, दिया जा चुका है नोटिस

मेरठ में डॉल्फिन पार्क बनाने पर सीएम योगी ने मांगा एक्शन प्लान, वन विभाग की ओर से कवायद हुई तेज

बिजली घरों में कोयले का गंभीर संकट, बरसात के मौसम में प्रदेश में आ सकती है ऐसी नौबत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP AI & Health Innovation Conference में बोले एक्सपर्ट- 'फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को सशक्त बनाए तभी सफल होगा AI'
Gorakhpur Mahotsav 2026: बॉलीवुड नाइट के लिए पहुंचे सिंगर बादशाह, CM योगी से की शिष्टाचार भेंट