फतेहपुर: ससुर दामाद की जोड़ी मिलकर देती थी वारदात को अंजाम, घटना को पूरा करने के लिए बांट रखा था काम

यूपी के फतेहपुर में पुलिस ने डकैती व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले ससुर व दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ससुर फकीर बनकर घरों की रेकी करता तो वहीं दामाद अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट को अंजाम देता। 

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के जिले फतेहपुर में ससुर दामाद की जोड़ी वारदातों को अंजाम देती आई। दोनों मिलकर डकैती, चोरी जैसी काम करते। लेकिन घटना को पूरा करने के लिए दोनों ने काम को बांट रखा था। ससुर फकीर बनकर घरों की रेकी करता तो वहीं दामाद साथी बदमाशों के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था। शहर के थाना क्षेत्र के दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूटे गए जेवर भी बरामद किए गए हैं। तो वहीं दूसरी ओर पुलिस अभी उनके तीन अन्य साथियों की तलाश कर रही हैं। फरार साथियों में गिरोह का सरगना भी शामिल है।

बदमाश चोरी की बाइक का करते थे इस्तेमाल
रफीक करीब 12 साल से आसपास के गांवों में फकीर का रूप धारण कर घूमता था। पुलिस को उसकी झोपड़ी से शराब व कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलें, डिस्पोजल गिलास भी मिले हैं। वारदातों को अंजाम देने के लिए बदमाश चोरी की बाइक का इस्तेमाल करते थे। पूछताछ में बदमाश वकील ने स्वीकारा कि चार अप्रैल को हाजीपुर गांव में उसके साथ उमर और गैंग के अन्य साथी डकैती डाली थी। उसके बाद लूट का सारा माल बदमाशों ने जिस सराफ के पास बेचा था, पुलिस ने दबिश देकर लेना चाहा लेकिन मंत्री के हस्तक्षेप के कारण कुछ बरामद नहीं कर सकी। इतना ही नहीं वकील ठीक से बोल और सुन भी नहीं पाता है। 

Latest Videos

पुलिस को जेल से मिले इस गैंग के राज
औंग प्रभारी निरीक्षक जयचंद्र भारती और स्वाट प्रभारी विनोद मिश्रा की संयुक्त टीम ने रानीपुर गांव के पास से वकील नट निवासी महोलिया थाना साढ़, कानपुर और उसके ससुर रफीक नट निवासी दुर्गागंज थाना औंग को गिरफ्तार किया है। लेकिन इनके तीन साथियों को फरार घोषित किया गया है। इन तीन साथियों में महोलिया निवासी नाजिम, साढ़ थाना क्षेत्र के दुबरपुर कसेरुआ निवासी छोटू नट और जहानाबाद थानाक्षेत्र के कोड़ा नटडेरा निवासी उमर उर्फ लंबू शामिल है। लूटपाट के मामले में जेल में निरुद्घ एक नट से पूछताछ के बाद पुलिस इस गैंग तक पहुंच सकी। वहीं से पुलिस को वकील और रफीक की जानकारी मिली। 

आरोपी पर पहले से ही दर्ज है कई मुकदमे
पुलिस ने ससुर दामाद की जोड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए वकील के पास से चार जोड़ी पायल, दो अंगूठियां, एक हाफ पेटी, आठ हजार रुपये, एक तमंचा पुलिस को मिला है। बताया कि यह सारा माल रहसूपुर और खदरा गांव में चार से छह जून के बीच हुई वारदातों में लूटा गया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रफीक गांव में  फकीर बनकर घूमते हुए घरों की रेकी करता है। इसके बाद दामाद वकील व उसके साथ वारदातों को अंजाम देते हैं। निरीक्षक ने आगे बताया कि आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। गैंग का मास्टर माइंड उमर है। यह गिरोह उन्नाव, फतेहपुर और कानपुर देहात में वारदातें करता है। इतना ही नहीं आरोपी वकील कपर कानुपर के सचेंडी थाने में गैंगस्टर, हत्या का प्रयास, डकैती का प्रयास, आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं।

प्रयागराज हिंसा के मास्टर माइंड जावेद पंप के घर पर चलेगा बुलडोजर, दिया जा चुका है नोटिस

मेरठ में डॉल्फिन पार्क बनाने पर सीएम योगी ने मांगा एक्शन प्लान, वन विभाग की ओर से कवायद हुई तेज

बिजली घरों में कोयले का गंभीर संकट, बरसात के मौसम में प्रदेश में आ सकती है ऐसी नौबत

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts