
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के जिले फतेहपुर में एक छात्रा का अपहरण हुआ था, जिसको पुलिस ने मेरठ से सकुशल बरामद कर लिया है। शहर से अगवा हुई इंटर की छात्रा को आरोपियों ने मेरठ में छुपाकर रखा हुआ था। पुलिस ने अपहरण के आरोपी साकिब अहमद को गिरफ्तार किया है। वहीं छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि चार मुस्लिम युवकों ने उसको बंधक बनाकर दुष्कर्म किया और जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी साकिब के खिलाफ कार्रवाई कर उसको जेल भेज दिया है।
दुष्कर्म के साथ आरोपी ने युवती का बनाया अश्लील वीडियो
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के थरियांव थाना इलाके का है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह नौ सितंबर को अपना आधार कार्ड संशोधित करवाने के लिए बाजार गई हुई थी। इसी दौरान साकिब अपने तीन साथियों के साथ उसे अगवा किया। उसके बाद चारों मिलकर कानपुर ले गए। कई दिनों तक यहां पर बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद पकड़े जाने के डर की वजह से आरोपी छात्रा को लेकर मेरठ पहुंच गए। यहां एक किराए के मकान में रखकर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बंधक बनाकर रखा। छात्रा ने बताया कि पिछले नौ दिनों से उसके साथ दुष्कर्म करने के साथ अश्लील वीडियो बनाता रहा। इतना ही नहीं वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर जबरन धर्म परिवर्तन के लिए उस पर दबाव भी बनाया। युवती ने जब धर्म परिवर्तन करने से मना किया तो उसे प्रताड़ित कर धमकाता रहा।
पीड़ित छात्र के परिजन पुलिस की कार्रवाई से नहीं है संतुष्ट
पुलिस को जानकारी हुई की आरोपी छात्रा को मेरठ में छुपाकर रखा है तो रविवार को अचानक से फतेहपुर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी साकिब को गिरफ्तार कर उसको अपने साथ फतेहपुर ले आई। इसके साथ ही पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज करते हुए मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा और साकिब को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। दूसरी ओर इस मामले में पुलिस की कार्रवाई से पीड़ित छात्रा के परिजन नाराज है। उनका आरोप है कि उन्होंने दो नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था और पुलिस ने इस मामले में एक ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जबकि तीन आरोपियों को थाने से ही छोड़ दिया। इस मामले की शिकायत पीड़ित के परिजन एसपी से करने के लिए कह रहे है। इन सबके अलावा पूरे घटनाक्रम में पुलिस अधिकारियों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
जालौन: शराब के नशे में युवक ने की छेड़खानी, गुस्साई युवती ने दोनों हाथों से दी ऐसी सजा, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।