फतेहपुर: घर के अंदर घुसकर तीन युवकों ने युवती से की छेड़छाड़, पीड़िता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

यूपी के फतेहपुर जिले में घर के अंदर घुसकर अकेली युवती के साथ गांव के तीन युवकों ने छेड़खानी की। साथ ही विरोध करने पर युवती के साथ युवकों ने मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि युवकों द्वारा की पिटाई से सिर पर गंभीर चोट आई है। थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 23, 2022 12:59 PM IST

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों दुष्कर्म व छेड़खानी के कई मामले सामने आए है। शहर ही नहीं राज्य के अनेक जिलों में इस प्रकार की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच यूपी के फतेहपुर जिले में घर के अंदर घुसकर अकेली युवती के साथ गांव के तीन युवकों ने छेड़खानी का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं विरोध करने पर युवती के साथ युवकों ने मारपीट भी की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पिटाई से सिर पर गंभीर चोट आई है। 

बीती 21 जुलाई की है ये घटना
इस मामले में पुलिस ने जब पुलिस से शिकायत की तो एनसीआर दर्ज किया और छेड़खानी का मुकदमा हटा दिया गया है। थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के जाफरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनी वाली युवती ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पुहंचकर एसपी के नाम शिकायत पत्र दिया है। एसपी को दिए शिकायत पत्र में युवती ने आरोप लगाया कि 21 जुलाई 2022 को घर पर अकेली थी। मां घर के बाहर काम कर रही थी। घर के दूसरे गेट से गांव के रहने वाले आदर्श कुमार, अमृत लाल, राधेलाल घुस आए और छेड़खानी करने लगे। इतना ही नहीं विरोध करने पर तीनों ने लाठी डंडे से जमकर पिटाई की।

Latest Videos

शोर के बाद घर के अंदर आई मां
घर के अंदर से शोर आने पर मां अंदर आई तो तीनों युवक भाग गए। आरोपी युवकों द्वारा पिटाई से सिर व चेहरे पर गंभीर चोट लगी है। उसके बाद मां के साथ थाना गई तो पुलिस ने छेड़खानी हटाकर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन युवकों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न की, तब जाकर एसपी को शिकायत पत्र देते हुए युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस पूरे प्रकरण में डीएसपी जाफरगंज प्रगीत यादव ने बताया कि मामला उनके जानकारी में नहीं है। अब थाना पुलिस से जानकारी कर पीड़ित युवती को न्याय दिलाया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ