हरदोई में पिता ने बड़े बेटे के साथ मिलकर छोटे बेटे को जमकर पीटा, जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के हरदोई स्थित हरपालपुर कोतवाली इलाके में एक पिता ने अपने बड़े बेटे के साथ मिलकर अपने छोटे बेटे को पीट दिया और उसके बाद घर के पड़ोस में आग लगा दी है।
 

हर्षराज सिंह
हरदोई
: यूपी के हरदोई में अजीब सी घटना सामने आई है। कई बार रिश्तों में इतने मनमुटाव आ जाते की आपस में ही घर में पिता ने अपने बड़े बेटे के साथ मिलकर अपने छोटे बेटे को बड़ी बेरहमी से पीट दिया और उसके बाद पड़ोस के घर में आग लगा दी। इस घटना के पीछे आपसी विवाद बताया जा रहा है।

यह है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, हरदोई के हरपालपुर कोतवाली इलाके के बैठापुर गांव में रहने वाले रामनिवास की अपने छोटे बेटे सतेंद्र से कहासुनी हो गई, जिसके बाद उसने अपने बड़े बेटे रोतिश के साथ मिलकर अपने छोटे बेटे सतेंद्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया। इतना ही नहीं, मारपीट के बाद इन लोगों ने अपने ही घर के बाहर और पड़ोस में आग भी लगा दी। इस पूरी घटना का वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामिणों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी। 

Latest Videos

नशे की हालत में हुआ पूरा मामला
वहीं, इस घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना हरपालपुर के बैठापुर का यह मामला है। पुलिस पूछताछ के दौरान स्थानीय  लोगों का कहना है कि यहां सतेन्द्र नामक युवक ने दारू पीकर घर में आग लगा दी थी। जिसके बाद इसके बड़े भाई और पिता ने इसके साथ मार-पीट की है। उन्होने बताया कि पुलिस द्वारा मौक़े पर पहुंचकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। हालाकि, इस घटना को लेकर अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, भविष्य में जैसे ही तहरीर मिलेगी, उसी के आधार पर जिस पर भी आरोप होंगे, उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी। 

फिरोजाबाद में निकाह के 15 दिन बाद पत्नी को पीटकर बाहर निकाला, पति दे रहा तीन तलाक की धमकी

फिरोजाबाद में 14 से 16 साल के लड़कों ने छात्रा के साथ किया गैंगरेप, सहेली की मदद से सामने आया सच

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh