लाकडाउन में पहले बाप-बेटे को मारी गोली फिर बांके से काटा, राशन लेने गए थे दोनों

पुलिस अधीक्षक पूनम का कहना है 2009 में अवधेश शुक्ला हत्याकांड में मृतक रमेश मुख्य आरोपी था। लगता है इसी रंजिश में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जल्द से जल्द इस हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।

Ankur Shukla | Published : Apr 8, 2020 12:16 PM IST / Updated: Apr 08 2020, 05:54 PM IST

लखीमपुर खीरी (Uttar Pradesh) ।  लाक डाउन में आज सरकारी गल्ले की दुकान पर राशन लेने पहुंचे पिता-पुत्र की हत्या कर दी। वारदात को बदमाशों ने गोली व बांके से अंजाम दिया है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। घटना के कारण को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। यह घटना फरधान थाना क्षेत्र के बरखेरवा की है।

यह है पूरा मामला
मनिकापुर निवासी रमेश शुक्ला वकील (45) अपने बड़े बेटे भोलू के साथ गांव बरखेरवा कोटेदार की दुकान पर गए थे। इसी बीच कई सालों से चली आ रही रंजिश में हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही दोनों को गोली मार दी। इसके बाद उन पर बांके से भी हमला किया गया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 

Latest Videos

पुरानी दुश्मनी में हुई हत्या
पुलिस ने आनन-फानन में दोनों शव को लखीमपुर मुख्यालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दस साल पहले पूर्व प्रधान अवधेश शुक्ला की हत्या हुई थी, जिसके मुख्य आरोपी रमेश शुक्ला थे। दो साल जेल काटने के बाद उन्हें कोर्ट ने बरी कर दिया था। इसी दुश्मनी के चलते हत्या हुई है। पुलिस मौके पर जांच पड़ताल करने में जुटी है।

एसपी ने जताई यह आशंका
पुलिस अधीक्षक पूनम का कहना है 2009 में अवधेश शुक्ला हत्याकांड में मृतक रमेश मुख्य आरोपी था। लगता है इसी रंजिश में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जल्द से जल्द इस हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?