
आगरा (Uttar Pradesh) । एक दुकान के लिए बाह क्षेत्र में युवक ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने ही बुजुर्ग पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला। दोनों पर हैवानियत इतना सवार हो गया कि मां पर भी कुल्हाड़ी से वार कर दिया। वह चीखती-पुकारती गिरते-पड़ते भागने लगी। यह सब देख आस-पास के लोग दौड़े तो दरिंदे बाप-बेटे यमुना के बीहड़ की ओर भाग निकलें। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मां को इलाज के लिए आगरा भेजा।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
राम शंकर ने सुबह दुकान खाली कर दी। दुकान खाली कराने से बौखलाया राम शंकर ने शाम अपने पुत्र अमित और अजीत के साथ कुल्हाड़ी, लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आया। कुल्हाड़ी से एक के बाद एक कई प्रहार कर डालचंद्र पुरवंशी की गर्दन काटकर हत्या कर दी। वहां मौजूद मां रामकली के सिर पर भी कुल्हाड़ी से प्रहार किया गया, जो चीखती-चिल्लाती भागी। यह देख आसपास के लोग दौड़े, तो हमलावर बेटा और नाती यमुना के बीहड़ की ओर भाग निकलें।
चार दिन पहले की थी शिकायत
पुरा जसोल गांव निवासी डालचंद्र पुरवंशी (70), पत्नी रामकली के साथ रहते थे। उनका बडे बेटे राम शंकर से दुकान खाली कराने को लेकर विवाद हुआ था। चार दिन पहले भी दुकान खाली कराने को लेकर मारपीट तक हो गई थी। इसकी शिकायत रामकली ने पुलिस से की थी।
पुलिस ने कराया था समझौता
पुलिस ने डालचंद्र पुरवंशी, राम शंकर, अजीत, अमित को मौके से पकड़ा था। दुकान खाली करने की हामी भरे जाने पर उनमें समझौता हो गया था। इसीलिए पुलिस ने चारों का शांतिभंग में चालान कर दिया था। समझौते के मुताबिक राम शंकर ने दुकान खाली भी कर दी थी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।