बाप ने बेटे संग मिलकर पिता को कुल्हाड़ी से काटा, मां के साथ भी की ऐसी हैवानियत

मां ने चार दिन पहले शिकायत की था। पुलिस ने आरोपी बेटे और नाती को गिरफ्तार किया था और शांति भंग में दोनों का चालान कर दिया था। हालांकि बाद में समझौता कराने के बाद छोड़ दिया था।

आगरा (Uttar Pradesh) । एक दुकान के लिए बाह क्षेत्र में युवक ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने ही बुजुर्ग पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला। दोनों पर हैवानियत इतना सवार हो गया कि मां पर भी कुल्हाड़ी से वार कर दिया। वह चीखती-पुकारती गिरते-पड़ते भागने लगी। यह सब देख आस-पास के लोग दौड़े तो दरिंदे बाप-बेटे यमुना के बीहड़ की ओर भाग निकलें। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मां को इलाज के लिए आगरा भेजा। 

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
राम शंकर ने सुबह दुकान खाली कर दी। दुकान खाली कराने से बौखलाया राम शंकर ने शाम अपने पुत्र अमित और अजीत के साथ कुल्हाड़ी, लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आया। कुल्हाड़ी से एक के बाद एक कई प्रहार कर डालचंद्र पुरवंशी की गर्दन काटकर हत्या कर दी। वहां मौजूद मां रामकली के सिर पर भी कुल्हाड़ी से प्रहार किया गया, जो चीखती-चिल्लाती भागी। यह देख आसपास के लोग दौड़े, तो हमलावर बेटा और नाती यमुना के बीहड़ की ओर भाग निकलें।

Latest Videos

चार दिन पहले की थी शिकायत
पुरा जसोल गांव निवासी डालचंद्र पुरवंशी (70), पत्नी रामकली के साथ रहते थे। उनका बडे बेटे राम शंकर से दुकान खाली कराने को लेकर विवाद हुआ था। चार दिन पहले भी दुकान खाली कराने को लेकर मारपीट तक हो गई थी। इसकी शिकायत रामकली ने पुलिस से की थी। 

पुलिस ने कराया था समझौता
पुलिस ने डालचंद्र पुरवंशी, राम शंकर, अजीत, अमित को मौके से पकड़ा था। दुकान खाली करने की हामी भरे जाने पर उनमें समझौता हो गया था। इसीलिए पुलिस ने चारों का शांतिभंग में चालान कर दिया था। समझौते के मुताबिक राम शंकर ने दुकान खाली भी कर दी थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?