देवरिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार में सालों के इन्तजार के बाद बेटे का जन्म हुआ। पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन में बेटे का जन्म होने के कारण उसके परिवार वालों ने बच्चे का नाम भी लॉकडाउन रख दिया
देवरिया(Uttar Pradesh ). कोरोना से पूरे देश में लड़ाई जारी है। कोरोना से हो रही इस जंग में समूचा देश एक दिख रहा है। ज्यादातर लोग लॉकडाउन का पालन कर घर से नहीं निकल रहे हैं। गरीबों व निराश्रितों की मदद को भी मुहीम चलाई जा रही है। यूपी के देवरिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार में सालों के इन्तजार के बाद बेटे का जन्म हुआ। पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन में बेटे का जन्म होने के कारण उसके परिवार वालों ने बच्चे का नाम भी लॉकडाउन रख दिया।
उत्तर प्रदेश के देवरिया के खुखुंदू कस्बे के रहने वाले पवन कुमार की बीवी ने सालों के इन्तजार के बाद बच्चे को जन्म दिया। बेटे के जन्म के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल था। लेकिन लॉकडाउन के कारण रिश्तेदार उसे देखने के लिए नहीं आ पा रहे थे। ऐसे में पवन ने अपने बेटे का नाम लॉकडाउन रखा दिया। पवन के इस फैसले के बारे में जिसने भी सुना वह आश्चर्यचकित रह गया।
पीएम मोदी के सम्मान में रखा नाम
पवन का कहना था कि उसने बेटे का नाम लॉकडाउन बिलकुल सोच-समझ कर व खुशी से रखा है। पवन ने बताया कि देश में इस समय संकट का दौर चल रहा है। पूरा देश कोरोना महामारी से दहशत में है। ऐसे में पीएम मोदी ने लॉकडाउन का फैसला लेकर देशवासियों को इस महामारी से बचाने का शानदार फैसला लिया है। इसलिए लॉकडाउन में पैदा हुए अपने बेटे का नाम मैंने लॉकडाउन रख दिया है।